Advertisement
तीन दुकानों में सेंधमारी हजारों का सामान चोरी
कवैया थाना क्षेत्र के मछहरहट्टा के पास की घटना अन्य तीन दुकानों में भी चोरी का प्रयास एक दुकान में चोरों को मिली सफलता लखीसराय : चोरों ने वेंटिलेशन से सेंधमारी कर कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार मछरहट्टा के पास स्थित जितेंद्र रेडिमेड दुकान से नगदी सहित हजारों रुपये मूल्य के कपड़ों की चोरी […]
कवैया थाना क्षेत्र के मछहरहट्टा के पास की घटना
अन्य तीन दुकानों में भी चोरी का प्रयास
एक दुकान में चोरों को मिली सफलता
लखीसराय : चोरों ने वेंटिलेशन से सेंधमारी कर कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार मछरहट्टा के पास स्थित जितेंद्र रेडिमेड दुकान से नगदी सहित हजारों रुपये मूल्य के कपड़ों की चोरी कर ली़
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जब उन्होंने दुकान खोला तो दुकान में सामान बिखड़ा पड़ा हुआ था़ जांच करने पर देखा तो दुकान के पिछवाड़े का वेंटिलेशन टूटा हुआ था़ उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने गल्ले में रखे 10 हजार रुपये नगद सहित लगभग 30 हजार रुपये के कपड़ों की चोरी हुई है़ वहीं उन्होंने बताया कि उनके बगल के तीन दुकानों में चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन उसमें उसे सफलता नहीं मिली़ अन्य दो दुकानों में वेंटिलेशन को क्षतिग्रस्त किया गया है़ इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि किसी ने उनके पास इस संबंध में शिकायत नहीं की है़ उन्होंने कहा कि फिर भी वे इसकी जांच करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement