लखीसराय : बुधवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य हिस्से पहली बार कोहरे की चादर में समा गया़ कोहरे के असर से सड़क पर चलने वाले वाहनों पर भी पड़ा. एनएच 80 सहित अन्य सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार थम गयी, जो लगभग सुबह के नौ बजे तक थमी ही रही़ चालक वाहनों को लाइट जला कर धीरे-धीरे चला रहे थे़
सुबह छह बजे कोहरा इतना घना था कि 20-25 मीटर तक का रास्ता भी सही से दिखाई नहीं दे रहा था़ जिसका असर खासकर सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को लाने के लिए निकलने वाली बसों व छोटे वाहनों पर भी पड़ा. पैदल स्कूल जाने वाले बच्चे भी सड़क का किनारे से ही गुजर रहे थे. सुबह नौ बजे के बाद धूप िनकलने पर ही वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका़