नोटबंदी का विरोध. जिला कांग्रेस ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च, की नारेबाजी
Advertisement
जनता की परेशानी अविलंब दूर करे केंद्र
नोटबंदी का विरोध. जिला कांग्रेस ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च, की नारेबाजी नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च आर लाल कॉलेज मोड़ तक गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के बाद से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. […]
नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च आर लाल कॉलेज मोड़ तक गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के बाद से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.
लखीसराय : सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला. वरिष्ठ उपाध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में निकाला गया मार्च शहर मुख्यालय के आर लाल कॉलेज मोड़ तक गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है, लेकिन बगैर समयबद्ध योजना के नोटबंदी लागू करने के कारण जनता को परेशानी हो रही है. इसका विरोध कर रही है. केंद्र सरकार जनता की परेशानी दूर करने की अविलंब व्यवस्था करे.
मार्च के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती व बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोश मार्च में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सुवींद कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, उचित यादव, खुर्शीद आलम, अर्जुन शर्मा, महामंत्री मधेश्वर प्रसाद सिंह, नजमूल हसन, विलास सिंह, सेवा दल संगठक दिनेश सिंह, रामाकांत शर्मा प्रेमी, सुनील कुमार, महेंद्र यादव, मनोज कुमार वर्मा, लखीसराय प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार पप्पु, चानन प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, बड़हिया के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार, युवा नेता प्रभात कुमार आदि शामिल थे .
बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के गांव में नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से जनाक्रोश रैली निकाली तथा नोटबंदी के नायक नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चुनचुन सिंह,राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ,भाकपा के अंचल सचिव रामाश्रय महतो के नेतृत्व में जनाक्रोश रैली में नरेंद्र मोदी के पुतले के साथ शव यात्रा निकाली गयी, जो नगर के विभिन्न भागों से गुजरती हुई अतिव्यस्त लोहिया चौक तक पहुंची. यहां पीएम का पुतला दहन से हुआ.
जुलूस में शामिल लोग नोटबंदी लागू करने के तरीकों के खिलाफ पीएम को कोसा. राजद प्रवक्ता राम कुमार ने कहा कि पीएम पूंजीपतियों और कालाधन वालों से मिले हुए हैं. एक ओर नोटबंदी के बाद से लगभग सौ गरीब बैंक की लाईन में और कर्मचारी बैंक में शहीद हो चुके हैं. नोटबंदी के 19वें दिन मोदी ने बिना मांग किये कालाधन वाले को राहत देने के लिए काला धन सफेद करने का मौका देने की घोषणा कर दी.
जुलूस में शामिल लोग हिटलर शाही नहीं चलेगी आदि का नारा लगा रहे थे. जनाक्रोश रैली में कांग्रेस के मनोज सिंह,सूरज भान सिंह,सुकेस कुमार,बाबु साहब,राजद के नवीन सिंह,राम कुमार,उमेश सिंह, श्याम लला सिंह, भाकपा के महेश्वरी सिंह,हरवंश राम आदि प्रमुख नेता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement