लक्ष्मीपुर : गंगटा जंगल में लूट की घटना का शिकार होने के बाबजूद भी यात्री और वाहन चालक इन दिनों थाना में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराते हैं. जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराने आने वालों को पुलिस से फजीहत ही झेलने को मिलता है. बताते चलें कि गंगटा जंगल का आधा भाग मुंगेर जिला में पड़ता है. जबकि शेष भाग जमुई जिला में आता है.
घटना के बाद दोनों थाना की पुलिस अपने क्षेत्र में घटना नहीं होने की बात कह लूट के शिकार यात्री को वापस कर देते हैं.बीते शनिवार की रात्रि भी लूट की घटना के बाबत पुलिस ने साफ तौर पर यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि घटना हमारे क्षेत्र में घटित नहीं हुआ है. बताते चलें क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते कारनामों से लोग भय के साये में जी रहे हैं.