13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में प्राथमिकी

बुधवार को लखीसराय विधायक के परिजनों व चंदन सिंह के परिजनों के बीच मारपीट लखीसराय : बुधवार को जमीन विवाद में कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 अंतर्गत कोर्ट एरिया में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के परिजनों एवं विधायक की खरीदी जमीन के बगलगीर के बीच मारपीट की घटना के बाद गुरुवार को […]

बुधवार को लखीसराय विधायक के परिजनों व चंदन सिंह के परिजनों के बीच मारपीट

लखीसराय : बुधवार को जमीन विवाद में कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 अंतर्गत कोर्ट एरिया में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के परिजनों एवं विधायक की खरीदी जमीन के बगलगीर के बीच मारपीट की घटना के बाद गुरुवार को दोनों पक्षों की ओर से कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि विधायक के परिजन की ओर से हिमांशु कुमार ने कांड संख्या 55/16 दर्ज कराते हुए अपने आवेदन में कहा है
कि उसकी मामी सह विधायक विजय कुमार सिन्हा की पत्नी सुशीला देवी ने चंदन की पत्नी सोनी देवी से उक्त जमीन 6.7 डिसमिल जमीन को 14 मई 2012 में खरीदा था और तब से वह उन लोगों के दखल कब्जा में है. इस वर्ष ज्यादा बरसात होने की वजह से जमीन की घेराबंदी का दीवार गिरने के कगार पर था, जिसे बुधवार को तोड़ कर नयी दीवार व गेट लेकर लगाने पहुंचे थे.
ज्योंहि पुराने गेट हटा कर दीवार तोड़ना शुरू किया तो चंदन सिंह अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस बीच चंदन सिंह पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग की. वहीं चंदन सिंह की पत्नी सोनी देवी व उसकी पुत्री उनकी जमीन पर बने फूस के घर में आग लगा दी, उसके बाद वे वहां से निकल कर किसी तरह थाना पहुंचे तथा सारी जानकारी थाना में दी. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सोनी देवी ने कांड संख्या 558/16 दर्ज कराते हुए अपने आवेदन में कहा कि बुधवार की संध्या 6 बजे विधायक विजय कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी सुशीला देवी के साजिश के तहत हिमांशु कुमार, अरुण कुमार,
हिमांशु का भाई अपने 50-60 अज्ञात लोगों द्वारा गाली-गलौज करते हुए घुस गये और फूस की झोपड़ी में आग लगा दी तथा जेसीबी मशीन से चहारदीवारी को तोड़ने लगे, मना करने पर पति चंदन सिंह के साथ मारपीट करने लगे. इससे वे घायल हो गये. इसके बाद हिमांशु व उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा घर में घुस कर लूटपाट किया गया, जिसमें घर से करीब 15 भर जेवरात एवं 42 हजार रुपये नकद, पुत्रवधू से कान का झुमका, चैन ले लिया और चल दिये. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि झगड़ा का मुख्य कारण है कि उनका जमीन का विवाद विधायक से चल रहा है जो एडीजे प्रथम के न्यायालय में विचाराधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें