कद्दू भात को लेकर दुकान में कद्दू का स्टॉक.
Advertisement
हर आेर गूंज रहे छठी मइया गीत, भक्ति में डूबे लोग
कद्दू भात को लेकर दुकान में कद्दू का स्टॉक. सूर्यगढ़ा : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. इलाका छठी मइया की भक्ति में डूब गया है. चाय-पान की दुकान हो या हाट बाजार व गांव का चौक-चौराहा सभी जगहों पर छठी मइया एवं भगवान […]
सूर्यगढ़ा : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. इलाका छठी मइया की भक्ति में डूब गया है. चाय-पान की दुकान हो या हाट बाजार व गांव का चौक-चौराहा सभी जगहों पर छठी मइया एवं भगवान सूर्यदेव की महिमा का बखान करती गीतों की गूंज रहे है. बाजार में फल, गन्ना, बध्धी, पूजन सामग्री, सूप, डलिया, दउरा आदि की दुकानें सज गयी है. दुकान पर खरीदारों की भीड़ भी देखी जा रही है. महिलाओं मिश्रित कंठों छठी मइया की गीत गाती महापर्व छठ की तैयारी में जुटी है. मिट्टी का चूल्हा तैयार करने का कार्य हो या फिर गेहूं को साफ कर धोकर सुखाने का कार्य घरों में आस्था एवं भक्ति के साथ किया जा रहा है. गुरुवार को महिलाओं ने गेहूं को धोकर सुखा कर तैयार किया.
इधर छठ पूजा समिति द्वारा भी विभिन्न जगहों, तालाब, नदी घाटों आदि पर छठी मइया की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी की गयी है. जकड़पुरा, पटेल चौक सूर्यगढ़ा आदि में छठी पूजा के मौके पर भव्य तोरण द्वार बनाकर सजावट की जा रही है. पूजा समिति के सदस्य लोगों से आर्थिक सहयोग ले रहे हैं. जगदीशपुर बाबा धाम पटेलपुर पुल घाट आदि जगहों पर नदी घाट एवं रास्ते की सफाई के लिए स्थानीय युवाओं की सक्रियता बढ़ गयी है. कुछ जगहों पर सफाई आदि कार्य शुरू हो चुका है.
छठ पूजा को लेकर परदेसी लौट रहे अपने गांव: बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाने वाला छठ पर्व के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ मिल कर छठी मइया की आराधना करना चाहते हैं. छठ पर्व की महिमा ही है कि साल में एक बार छठ पर्व के मौके पर परदेसी भाई अपने गांव जरूर आते हैं. शुक्रवार से शुरू होने वाले छठ पर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान में शामिल होने के लिए गुरुवार को भी परदेसी भाइयों का अपने गांव लौटने का सिलसिला जारी रहा. वाहनों में यात्रियों की भीड़ देखी गयी. खेमतरनीस्थान के रोहित ने बताया कि छठ पर्व में शामिल होने के लिए दीवाली के अगले ही दिन वह घर आया है. आस्था के इस पर्व में हर साल वह घर जरूर आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement