सियालदह-मुजफ्फरपुर ट्रेन से लायी गयी थी शराब
Advertisement
अशोकधाम हॉल्ट से शराब बरामद
सियालदह-मुजफ्फरपुर ट्रेन से लायी गयी थी शराब लखीसराय : उत्पाद विभाग ने बुधवार को अशोक धाम हॉल्ट के समीप भारी मात्रा में शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. उत्पाद अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात को गुप्त […]
लखीसराय : उत्पाद विभाग ने बुधवार को अशोक धाम हॉल्ट के समीप भारी मात्रा में शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. उत्पाद अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर अशोक धाम हॉल्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने अंगरेजी व देसी शराब बरामद की. इस संबंध में अवर निरीक्षक ने बताया कि शराब के साथ संतर मुहल्ला निवासी दिलीप पासवान,
राजा कुमार एवं जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर के पास से इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल के 33 बोतल व देसी शराब के 200 एमएल के 70 पाउच बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की अशोक धाम हॉल्ट पर सियालदह- मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन से शराब की खेप उतार कर विभिन्न ठिकानों तक पहुंचाया जाता है. गिरफ्तार तीनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement