चानन : सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ लाभुकों को ससमय नहीं मिल पा रहा है. लाभुकों को 14 माह से पेंशन मिलना बंद पड़ा है. विदित हो कि लखीसराय जिला के करीब-करीब सभी पंचायतों में पेंशन निकाय चुनाव को पूर्व बांट दिया गया था, मात्र चानन प्रखंड के तीन पंचायतों में आज तक 14 माह बीत जाने के बाद भी पेंशन नहीं बांटा गया है.
पेंशन लाभुक अधिक यादव सहित अन्य ने बताया कि जानकीडीह, गोहरी, तथा खुटुकपार पंचायत के लाभुकों को पेंशन की राशि नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इस माह पेंशन की राशि नहीं मिलने पर लाभुक आंदोलन करेंगे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पेंशनधारियों के खाते में 15 दिनों के अंदर राशि जमा हो जायेगी.
शहीद जीतू व घनश्याम के परिजन होंगे सम्मानित बड़हिया. शुक्रवार को वीर शहीद घनश्याम कुमार और जीतू आनंद के परिजनों को शहादत दिवस के अवसर पर बड़हिया रामोतार सिंह उच्च विद्यालय के पास अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एसपी अशोक कुमार सिंह सम्मानित करेंगे. सम्मान समारोह बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में होगा. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने की. जदयू नेता सुजीत कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान घनश्याम कुमार कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला को नाकाम करने के क्रम में कई आतंकियों को मार कर शहीद हो गये.
घनश्याम के पिता हृदय सिंह बड़हिया के रामचरण टोला के निवासी हैं. उधर नक्सली के नापाक इरादे को नाकाम करने वाले इंस्पेक्टर जीतू आनंद की पलटन पर छतीसगढ़ के दंबेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगा कर हमला किया था, जिसमें पलटन के साथ वे शहीद हो गये थे. जीतू आनंद बड़हिया के रामसेन टोला निवासी अरविंद सिंह के पुत्र हैं. दोनों शहीद के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा.