जमुई : आधार कार्ड पंजीयन को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई,महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर,प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर,उच्च विद्यालय बंगरडीह,महात्मा गांधी उच्च विद्यालय झाझा,राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो,उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरौन,उच्च विद्यालय धधौर तथा जनता उच्च विद्यालय अलीगंज में 27 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जायेगा.उक्त बातों की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काशीलाल पासवान ने दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रदास यादव प्लस टू राजकीय मेमोरियल उच्च विद्यालय बरहट में 22 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जायेगा और इस विद्यालय में शिविर के प्रथम दिन दस बच्चों का आधार कार्ड पंजीयन किया गया.