31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : फाइनेंस कंपनी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट

लखीसरायः हथियारबंद लुटेरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के विद्यापीठ चौक स्थित अस्मिता माइक्रोफिन लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुस कर हथियार के बल पर एक लाख 57 हजार रुपये लूट लिये. चार की संख्या में आये सभी लुटेरे 30 वर्ष से कम उम्र के बताये जाते हैं. उन्होंने जींस पैंट एवं शर्ट […]

लखीसरायः हथियारबंद लुटेरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के विद्यापीठ चौक स्थित अस्मिता माइक्रोफिन लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुस कर हथियार के बल पर एक लाख 57 हजार रुपये लूट लिये. चार की संख्या में आये सभी लुटेरे 30 वर्ष से कम उम्र के बताये जाते हैं.

उन्होंने जींस पैंट एवं शर्ट आदि आधुनिक कपड़े पहन रखे थे. जब तक स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलती, कंपनी के दफ्तर में करीब 20 मिनट तक लूटपाट कर लुटेरे भाग निकले. घटना को लेकर प्रबंधक ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दी जान मारने की धमकी : कंपनी के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि पूर्वाह्न् करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच वे दफ्तर में अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे थे. दफ्तर के बाहर का दरवाजा बंद था. कुछ लोगों ने दरवाजा नॉक किया. फील्ड स्टाफ चंदन के पूछने पर लुटेरों ने बताया कि उन्हें शाखा प्रबंधक से काम है. चंदन ने दरवाजा खोल कर जानकारी लेने की कोशिश की.

बाहर खड़े लुटेरों ने दरवाजा पर जोरदार धक्का दिया और दफ्तर में घुस गये. अंदर प्रवेश करते हुए लुटेरों ने पूछा शाखा प्रबंधक कौन है. जवाब नहीं मिलने पर कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार सहित सहायक शाखा प्रबंधक खगेश कुमार, एफसीए सह कैशियर समरजीत सिंह, एफसीए चंदन कुमार, इडीपी देवव्रत पाणिगृह का हाथ पीछे कर कपड़े से बांध दिया. चंदन का हाथ व पैर दोनों बांध कर सभी कर्मियों को कार्यालय स्थित किचन में बंद कर दिया. घटना को अंजाम देने के क्रम में सभी कर्मियों से सेलफोन, पर्स आदि छीन लिया. सेलफोन का चिप, सिम, बैटरी आदि अलग कर सभी सामान एक प्लास्टिक के बैग में डाल कर दफ्तर में रख दिया.

ताकि दफ्तर से कोई सूचना बाहर नहीं दी जा सके. दफ्तर को सभी ओर से बंद कर दिया गया. उसके बाद छानबीन शुरू कर दी. कैश रूम में पड़ा एक लाख 57 हजार 944 रुपये लेकर चलते बने. लूट के दरम्यान लगातार कर्मियों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते रहे. किचन रूम में रखी छुरी से भी लुटेरे डराते रहे. पूरे घटनाक्रम के दरम्यान दफ्तर का बाहरी दरवाजा बंद रखा. इससे आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं मिल पायी. घटना को अंजाम देकर लुटेरे दफ्तर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गये. दफ्तर पहली मंजिल पर होने की वजह से नीचे के लोगों को कुछ देर बाद मामले की जानकारी मिल पायी. कर्मियों ने शोर कर मकान मालिक को घटना की सूचना दी. मकान मालिक के घर के रास्ते दफ्तर से बाहर निकल पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें