लखीसराय/चानन : मंगलवार को जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी रंजिश में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां गंभीर रूप से कई जख्मी व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार, चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव में राधे यादव एवं कैलाश यादव दानों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में राधे यादव के पुत्र मंटू यादव के सीने में भाला घोंप कर जानलेवा हमला किया गया, इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. राधे यादव को जख्मी किया गया. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से कैलाश यादव, उसकी पत्नी पुतुल देवी एवं पुत्री सरिता देवी जख्मी हो गयीं. थानाध्यक्ष दीपक कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.