घर में बिखरा पड़ा समान, व रोती-बिलखती पीड़िता.
Advertisement
80 हजार नकद सहित लाखों के सामान की चोरी
घर में बिखरा पड़ा समान, व रोती-बिलखती पीड़िता. एक ही रात में चोरों ने दो घरों में किया हाथ साफ लखीसराय : शनिवार की देर रात चोरों ने शहर के वार्ड नंबर 21 स्थित हनुमान नगर मुहल्ले में श्याम सुंदर दास एवं सुनीता देवी पति मंटू साव के घर का ताला तोड़कर घर में रखे […]
एक ही रात में चोरों ने दो घरों में किया हाथ साफ
लखीसराय : शनिवार की देर रात चोरों ने शहर के वार्ड नंबर 21 स्थित हनुमान नगर मुहल्ले में श्याम सुंदर दास एवं सुनीता देवी पति मंटू साव के घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी सहित आभूषण व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली़ इस संबंध में दोनों गृहस्वामी ने कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ श्याम सुंदर दास ने बताया कि विगत एक सितंबर को उनके भतीजे की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी, जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव बड़हारा गये हुए थे़ इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में घुस गये और घर के आलमीरा, बक्से व ट्रंक का ताला तोड़ उसमें रखे 70 हजार रुपये नगदी, चांदी का पायल, सिकड़ी, विछिया,
बाली सहित लगभग दो सौ ग्राम के चांदी के आभूषण, सोने का लॉकेट, सिकड़ी बाला, कनवाली, झूमका, टीका, नथिया सहित लगभग पांच भर के सोने के जेवर सहित कीमती साड़ी व अन्य कागजात आदि चुरा कर ले गये़ वहीं उनके घर के बगल में रहने वाली सुनीता देवी पति मंटू साव के घर का ताला तोड़ चोरों ने सोने का टीका, झूमका, चांदी का पायल, बच्चे का बलिया, बजरंगबली, मैट्रिक एवं बीए का सर्टिफिकेट व 10 हजार रुपये नगदी की चोरी की. घटना को ले भाजपा के नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि थाने के द्वारा सही से पेट्रोलिंग की व्यवस्था नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे आये दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना को अंजाम देने का काम कर रहे हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गयी है़ उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही चोरों का पता लगाने में सफल होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement