विधायक ने किया अस्पताल व स्कूल का निरीक्षण अस्पताल की व्यवस्था से असंतुष्ट विधायक ने प्रभारी को दिये कई निर्देशफोटो : 17(अस्पताल में निरीक्षण के दौरान विधायक सावित्री देवी व राजद नेता विजय शंकर यादव)सोनो. विधायक सावित्री देवी शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो व जवाहर उच्च विद्यालय राजपुर डुमरी का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल प्रशासन की शिथिलता कई जगहों पर उजागर हुई. स्थिति यह थी की जब विधायक पुराने भवन में निरीक्षण कर रही थी उस वक्त नये अस्पताल भवन का फर्श व वार्ड की आनन-फानन में सफाई की जा रही थी. अस्पताल की व्यवस्था से असंतुष्ट विधायक ने मौके पर सिविल सर्जन से मोबाइल पर इस संदर्भ में बात करते हुए समस्याओं व अव्यवस्था को दुरुस्त करवाने को कहा. अस्पताल में ओपीडी कक्ष में चिकित्सक तो थे, लेकिन अपने चिकित्सक के पोशाक में नहीं. ओपीडी कक्ष में लगे बोर्ड में ड्यटी पर कार्य कर रहे चिकित्सक व नर्स का नाम दर्ज नहीं था. मरीजों ने विधायक का ध्यान अस्पताल के खराब एंबुलेंस की ओर दिलाया. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ सत्येंद्र कुमार से विधायक ने अविलंब एंबुलेंस ठीक कराने को कही. स्वास्थ्य प्रबंधक के उपलब्ध नहीं रहने के कारण पर उन्होंने प्रभारी से पूछताछ की. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवा की सूची की भी जांच की. मरीजों के वार्ड में निरीक्षण के दौरान मरीजों ने शिकायत की कि न तो बेड पर चादर दिया जाता है न ही भोजन की गुणवत्ता ठीक होती है. असहना गांव की महिला रिंकू देवी पति सुरेश सिंह ने नि:शक्ता प्रमाणपत्र नहीं बनने की शिकायत विधायक से की. उसने अस्पताल प्रशासन पर प्रमाणपत्र नहीं बनाने व अनावश्यक परेशान करने का आरोप लगायी. विधायक ने प्रभारी को इन तमाम त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित बीडीओ पंकज कुमार से भी उन्होंने समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने को कहा . उनके साथ उपस्थित राजद नेता विजय शंकर यादव ने अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी. विधायक ने डुमरी स्थित जवाहर उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया. स्कूल के चाहरदीवारी व शौचालय की मरम्मत का निर्देश दिया. उसने प्रभारी को नये प्रबंध कार्यकारणी समिति के चयन की प्रक्रिया के लिए कही. मौके पर विजय शंकर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन, बलराम मंडल, मुखिया मो नियाज अंसारी, प्रदीप वर्णवाल, सीताराम यादव, महेंद्र यादव, निरपत साह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विधायक ने किया अस्पताल व स्कूल का निरीक्षण
विधायक ने किया अस्पताल व स्कूल का निरीक्षण अस्पताल की व्यवस्था से असंतुष्ट विधायक ने प्रभारी को दिये कई निर्देशफोटो : 17(अस्पताल में निरीक्षण के दौरान विधायक सावित्री देवी व राजद नेता विजय शंकर यादव)सोनो. विधायक सावित्री देवी शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो व जवाहर उच्च विद्यालय राजपुर डुमरी का निरीक्षण किया. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement