वाहन की ठोकर लगने से गयी जान
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम
मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक रखा यातायात बाधित
अधिकारियों के आश्वासन के बाद टूटा जाम
रामगढ़ चौक /हलसी: हलसी थाना अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर स्थित हजारी मोड़ गिद्धा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने युवक को ठोकर मार दी. 35 वर्षीय हजारी मोड़ निवासी संजय पासवान की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. विक्टा नवादा से मुंगेर एक शादी समारोह में भाड़े पर जा रही थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय-सिकंदरा पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम रख कर यातायात बाधित कर दिया. विक्टा चालक को ग्रामीणों के सहयोग से हलसी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया.हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार रमण से मिली जानकारी के अनुसार, नवादा से मुंगेर की ओर जा रही सूमो विक्टा हजारी मोड़ के समीप रखे ईंट से असंतुलित होकर टकरा गयी. वहीं सड़क किनारे संजय पासवान धान के पुंज (अटिया) की टाल लगा रहे थे. ईंट से टकरा कर विक्टा ने संजय पासवान को धक्का मार दिया. उनके सिर व पैर को कुचल दिया. संजय की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आनन फानन में सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग को बांस लगा कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ चौक थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव व हलसी थानाध्यक्ष रमण के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा. लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. ग्रामीण 10 लाख मुआवजा व मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे. संजय के पिता अजरुन पासवान ने बताया कि संजय ही घर के परिवारों का भरण पोषण करने वाला कमाऊ व्यक्ति था. बीडीओ हलसी मंजू कुमारी कणकण एवं स्थानीय मुखिया रंजू देवी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए 1500 रुपये दिये. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की स्वीकृति, बीपीएल लाभ के तहत इंदिरा आवास, विधवा पेंशन आदि की स्वीकृति दी. बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया. लगभग तीन घंटे बाद सड़क पर यातायात शुरू हुआ.