35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आढ़त के मुंशी की गला दबा कर हत्या

अपराध. शनिवार की शाम से था गायब, बालगुदर बहियार में मिला शव रविवार की सुबह बालगुदर बहियार में रखे पीपा में एक अधेड़ का शव मिला. शव की पहचान बालगुदर गांव निवासी सह लखीसराय स्थित मछली आढ़त में मुंशी का काम करने वाले विजय पासवान (47 वर्ष) के रूप में की गयी. गला दबा कर […]

अपराध. शनिवार की शाम से था गायब, बालगुदर बहियार में मिला शव

रविवार की सुबह बालगुदर बहियार में रखे पीपा में एक अधेड़ का शव मिला. शव की पहचान बालगुदर गांव निवासी सह लखीसराय स्थित मछली आढ़त में मुंशी का काम करने वाले विजय पासवान (47 वर्ष) के रूप में की गयी. गला दबा कर उसकी हत्या किये जाने की चर्चा हो रही थी. उसकी पत्नी के बयान अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया.
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर बहियार में रखे पीपा में रविवार की सुबह एक अधेड़ के शव होने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ लग गयी. बहियार पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान बालगुदर गांव निवासी सह लखीसराय स्थित मछली आढ़त में मुंशी का काम करने वाले विजय पासवान (47 वर्ष) के रूप में की़ इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी़ सूचना मिलते ही टाउन थाना से सुजीत कुमार वारसी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. गला दबा कर उसकी हत्या किये जाने की चर्चा हो रही थी.
ग्रामीणों ने किया एनएच 80 जाम
इधर पुलिस के शव को लेकर जाते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बालगुदर गांव के पास एनएच 80 को जाम कर दिया़ हालांकि बाद में अंचलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा तीन हजार रुपये दिये जाने के बाद जाम हटा. इस दौरान लगभग एक घंटे तक एनएच 80 पर आवागमन बाधित रहा़ इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार भी घटनास्थल पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया़ एसपी ने बताया कि मृतक विजय पासवान के साथ छिनतई भी नहीं की गयी है. उसके पास मोबाइल व अन्य कीमती सामान मौजूद था. एसपी ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली जा रही है तथा वे स्वयं इस मामले की मॉनीटरिंग करेंगे़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृतक विजय पासवान की पत्नी करुणा देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
शनिवार शाम से ही लापता था विजय
परिजनों के अनुसार विजय पासवान शनिवार शाम साढ़े छह बजे लखीसराय मछली आढ़त से निकलने के बाद अपने घर नहीं पहुंचा था. इससे घरवाले चिंतित थे. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन भी की़, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला़ सुबह बालगुदर बहियार में शव मिलने की जानकारी होने पर जब परिवार के सदस्य बहियार पहुंचे तो वहां विजय पासवान को मृत पाया़ विजय की मौत की जानकारी होने के बाद उसकी पत्नी करुणा देवी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था़ परिजनों के अनुसार विजय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी़ वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार विजय शराब पीने का आदी था. आशंका जतायी जा रही है कि दोस्तों संग शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में तो उसकी हत्या नहीं कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें