लखीसराय/पीरीबाजार : इसलाम धर्म मानने वाले मुसलमान भाइयों ने शुक्रवार को पवित्र माह रमजान के आखिरी जुमा को अपने-अपने निकटतम मसजिदों, ईदगाहों, इमामबाड़ा व मजार पर सामूहिक नमाज अता कर अल्लाह से अमन चैन व खुशहाली की दुआएं की. इसी के साथ जिले भर में रमजान के आखिरी दिन ईद मनाये जाने की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गयी. दूसरी ओर अक्सर इसलाम धर्म गुरुओं की ओर से रमजान के आखिरी छह दिनों तक मसजिदों व ईदगाहों में लगातार तरावीह व कुरान की तकरीर करने की फर्ज परवान पर जारी कर दिया गया है.
पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को प्रखंड के हल्दी मौलानगर कटेहर पुरानी बाजार उरैन आदि जगहों पर रमजान के अंतिम जुमे को राजेदारों द्वारा जामा मसजिद में नमाज अता किया गया. इस बाबत सभी मसजिदों के पास रोजेदारों की भीड़ लगी रही तथा नियमित समय पर मुसलिम भाई द्वारा नमाज अता कर रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अता की.