रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे
Advertisement
वृद्ध से एक लाख की छिनतई
रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे टाउन थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी लखीसराय : बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित ओरियंटल बैंक में एक लाख रुपये जमा करने जा रहे मकदमपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध गीता प्रसाद सिंह से उनके ही गांव के एक युवक ने रुपये छीन लिये तथा […]
टाउन थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
लखीसराय : बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित ओरियंटल बैंक में एक लाख रुपये जमा करने जा रहे मकदमपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध गीता प्रसाद सिंह से उनके ही गांव के एक युवक ने रुपये छीन लिये तथा उनका पासबुक फाड़ दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए टाउन थाना में आवेदन भी दिया है.
उन्होंने बताया कि वे एक लाख रुपये व दो लाख रुपये का चेक लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. उसी समय चितरंजन रोड मोड़ पर ऑटो से उतरते वक्त उनके गांव के कृष्णा यादव ने उनसे एक लाख रुपये छीन लिये तथा उनसे चेक छीनने की कोशिश में उनका पासबुक भी फाड़ दिया. आसपास के लोगों की मदद से वे किसी तरह बच सकें. जब तक लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते वह वहां से भाग
खड़ा हुआ.
वृद्ध से एक…
जमीन खरीदने को दिया चेक बाउंस
घटना के संबंध में पीड़ित श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने गांव के ही सीताराम यादव के पुत्र कृष्णा यादव के पास 52 डिसमिल जमीन तीन लाख आठ हजार रुपये में बेची थी. इसकी रजिस्ट्री विगत 28 मई को की गयी थी. उस वक्त खरीदार ने एक लाख आठ हजार रुपये नकद दिया था तथा दो लाख रुपये का 30 मई के डेट का चेक दिया गया था, लेकिन वह बाउंस हो गया. उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर तथा बैंक में रुपया जमा करने जाने के दौरान कृष्णा यादव ने उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा शर्मा ने बताया कि पीड़ित ने पासबुक फाड़ने व चेक छीनने की कोशिश करने के संबंध में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement