21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों को रहता है लग्न का इंतजार

शादी-विवाह का मौसम देख सुबह होते ही खुल जाती हैं सभी दुकानें लखीसराय : जिला मुख्यालय व प्रखंड स्तरीय बाजारों में शादी-विवाह जैसे उत्सवी माहौल को लेकर खरीदारी के लिये ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित कपड़े के दुकानें व नया बाजार स्थित केआरके मैदान के आस पास खरीदारों […]

शादी-विवाह का मौसम देख सुबह होते ही खुल जाती हैं सभी दुकानें

लखीसराय : जिला मुख्यालय व प्रखंड स्तरीय बाजारों में शादी-विवाह जैसे उत्सवी माहौल को लेकर खरीदारी के लिये ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित कपड़े के दुकानें व नया बाजार स्थित केआरके मैदान के आस पास खरीदारों की भीड़ देखते ही बनती है. मांगलिक माहौल को लेकर दुकानदार सुबह सुबह दुकान खोल कर बैठ जाते हैं.
कपड़ा, श्रृंगार-प्रसाधन, सन्होर, मऊर, टोपी, जयमाल व प्राकृतिक फूलों से निर्मित सेहरा की दुकानों पर खरीदारी के लिये काफी चहल पहल देखने को मिल रही है. दुकानदार रितेश कुमार, अमित कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि शादी विवाह जैसे उत्सवी माहौल आने का दुकानदारों को वर्षों से इंतजार रहता है. कपड़ा दुकानों पर शेरवानी व लहंगा चुनरी की खूब मांग हो रही है. ऐसे में बनारसी साड़ी की भी खरीदारी आवश्यक रूप से की जा रही है.
खोबा-छेना आदि का महीनों पहले दिया जा चुका है आर्डर
शादी विवाह में खाद्य सामग्रियों के लिए कई माह पूर्व से ही आर्डर बुक कराया गया है. ऐन मौके पर मिठाई खरीदारी करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना लाचारी हो गयी है. बड़हिया के मिठाई दुकान मां भवानी के संचालक ने बताया कि इन दिनों शादी विवाह की वजह से खोवा छेना कि किल्लत हो गयी है. बाजारों में दो सौ से ढ़ाई सौ तक भी खावा व छेना की खरीदारी करना लाचारी है. ऐसे में दो तीन माह पूर्व से ही आर्डर लेना
दुकानदारों के लिये काफी मुश्किल हो गया है. जानकार सूत्रों की मानें तो इन दिनों इलाके में सेंथेटिक्स व पाउडर मिलाकर भी खोवा व छेना की बिक्री की जाती है. उत्सवी माहौल में खाना बनाने वाले कई करीगरों ने बताया कि खोवा में आलू कि मिलावट भी हो रहा है. जबकि आम लोगों से वही कीमत लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें