12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. हाइ वोल्ट विद्युत तार को व्यवस्थित करने की मांग

ग्रामीणों ने किया एनएच जाम मानुचक बिंदटोली गांव के समीप से होकर गुजरा 33 हजार बोल्ट हाइ वोल्ट तार लूज होने की वजह से गरमी के दिनों में हवा चलने से तार से हमेशा चिंगारी निकल रही है. तीन दिन पूर्व भी इसी वजह से मानुचक गांव में अगलगी की घटना हुई. लखीसराय/सूर्यगढ़ा : जिले […]

ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

मानुचक बिंदटोली गांव के समीप से होकर गुजरा 33 हजार बोल्ट हाइ वोल्ट तार लूज होने की वजह से गरमी के दिनों में हवा चलने से तार से हमेशा चिंगारी निकल रही है. तीन दिन पूर्व भी इसी वजह से मानुचक गांव में अगलगी की घटना हुई.
लखीसराय/सूर्यगढ़ा : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत जकड़पुरा पंचायत के मानुचक बिंदटोली गांव में आबादी वाले इलाके से होकर गुजरनेवाले हाइ टेंशन तार को व्यवस्थित किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव के समीप लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 को लगभग आधा घंटा तक जाम कर दिया.
बाद में सूर्यगढ़ा विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता दिलीप कुमार एवं सूर्यगढ़ा एसएचओ नीरज कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पोल गाड़कर तार को शीघ्र व्यवस्थित किए जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका. जानकारी के मुताबिक मानुचक बिंदटोली गांव के समीप से होकर गुजरा 33 हजार बोल्ट हाइ वोल्ट तार लूज होने की वजह से गरमी के दिनों में हवा चलने से तार से हमेशा चिंगारी निकल रही है.
तीन दिन पूर्व भी इसी वजह से मानुचक गांव में अगलगी की घटना हुई. ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर तार को घनी आवादी वाले इलाके से हटाने व पोल गाड़कर व्यवस्थित करने की मांग की गयी थी. ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवा के कारण हाइ वोल्ट तार आपस में टकराकर स्पार्क कर रहा है.
जिससे अगलगी की संभावना बनी हुई है. घटना से ग्रामीणों में दहशत है. विभागीय पदाधिकारियों द्वारा सूचना के बाद ही इस बाबत कार्रवाई नहीं की गयी. 10 दिनों में क्षेत्र में अगलगी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. दियारा में हुई अगलगी में हजारों एकड़ फसल बबार्द हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें