खैरा के दक्षिणी भाग में कई स्थानों पर नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर फोटो 1(नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर)-पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में लिया- पोस्टर में चिराग दा की मौत का बदला लेने का किया एलान-उक्त घटना में पुलिस मुखबीरी करने वाले को जन अदालत लगा कर सजा देने की बात कहा खैरा (जमुई). बीते गुरुवार रात्रि भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने थाना क्षेत्र के बोझायत और रजौन गांव में पोस्टर चिपकाया कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है.नक्सली द्वारा कई स्थानों पर चिपकाये गये पोस्टर से इलाके के लोगों में भय का माहौल है.उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोझायत और रजौन में निवेदक भाकपा माओवादी द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि अमर शहीद रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा की मौत का बदला सौ से लेंगे,झूठी मुठभेड़ में चिराग दा की निर्मम हत्या का भंडाफोड़ करते हुए संगठन तीव्र निंदा करती हैं और कड़ा विरोध करती है.इसके अलावे पोस्टर में चिराग दा को पकड़वाने वाले एसपीओ व पुलिस दलाल को जन अदालत में विचार कर मौत की सजा देने तथा चिराग दा के अधूरे सपनों को पूरा करने का जिक्र के साथ युवक-युवतियों को पीएलजीए में शामिल होने की अपील किया गया है. शुक्रवार अहले सुबह इसकी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष के पी सिंह पुलिस जवानों के साथ उक्त गांव पहुंच कर पोस्टर को कब्जे में लिया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई हतास हुए नक्सलियों ने ऐसी करतूत की है.पुलिस समाज में अशांति फैलाने वाले तथा कानून का उल्लघंन करने वाले के मंसूबा को कभी सफल नहीं होने देगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
खैरा के दक्षिणी भाग में कई स्थानों पर नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर
खैरा के दक्षिणी भाग में कई स्थानों पर नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर फोटो 1(नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर)-पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में लिया- पोस्टर में चिराग दा की मौत का बदला लेने का किया एलान-उक्त घटना में पुलिस मुखबीरी करने वाले को जन अदालत लगा कर सजा देने की बात कहा खैरा (जमुई). बीते गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement