अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं को दी गयी जानकारी सोनो. महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरधोडीह स्थित सीआरसी में बुधवार को अक्षर मेला का आयोजन किया गया़ विद्यालय प्रभारी सुभाष कुमार दास व केआरपी अरुण कुमार सिंह व टोला सेवकों की उपस्थिति में अक्षर मेला में आयीं नवसाक्षर महिलाओं को कई प्रकार की जानकारियां दी गयी़ इसे लेकर विद्यालय परिसर में बनाये गए स्वास्थ्य,पठन-पाठन,मद्य निषेध व सामाजिक सरोकार से संबंधित स्टाल के बाबत ग्रामीणों को जानकारी दी गयी़ स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर आयरन की गोली की उपलब्धता व उसकी जरूरत को भी बताया गया. जबकि पठन-पाठन स्टाल पर अक्षर दौड़,अंक दौड़ कार्यक्रम कराया गया़ विद्यालय के पदाधिकारी द्वारा समाज में चमत्कार को लेकर फैले अंधविश्वास से बचने के संदर्भ में भी कई उपयोगी बातें बतायी गई़ मद्य निषेध विभाग के स्टाल पर शराबबंदी की जानकारी के अलावे शराब से होने वाले नुकसान को भी बताया गया़ शराब से स्वास्थ्य पर किस प्रकार प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है फिर कैसे शराब का सेवन करने वाले का घर बिखर जाता है. इन बातों को ग्रामीणों के बीच रखा गया़ मौके पर चंद्रिका चौधरी,कारु तुरी,संजय रजक,रूबी कुमारी,संगीता कुमारी सहित सीआरसी के कई टोला सेवक मौजूद थे़
Advertisement
अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं को दी गयी जानकारी
अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं को दी गयी जानकारी सोनो. महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरधोडीह स्थित सीआरसी में बुधवार को अक्षर मेला का आयोजन किया गया़ विद्यालय प्रभारी सुभाष कुमार दास व केआरपी अरुण कुमार सिंह व टोला सेवकों की उपस्थिति में अक्षर मेला में आयीं नवसाक्षर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement