पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध फोटो संख्या : 03चित्र परिचय: पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध जताते ग्रामीणलखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात हथियार होने की गुप्त सूचना के आधार पर अमहरा पंचायत के रामनगर किशनपुर गांव में छापेमारी की. इस क्रम में संदेह के आधार पर दो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने रात में जागो साव, नरेश साव, रूदल साव, डोमन साव, मसुदन साव, रामधनी साव, श्याम साव, राधे साव, कांत साव, मंटुन साव, प्रेम साव एवं छोटू साव के घर पर छापेमारी की. इस दौरान घर के सामान को फेंक दिया तथा कई घरों के ताले तोड़ दिये. उन्होंने कहा कि यह पुलिस का जुल्म है. जागो साव ने बताया कि उनके घर पुत्री को दो दिन पूर्व प्रसव हुआ उसे और उसके बच्चे को घर बाहर निकाल दिया, जिससे बच्चे की तबियत बिगड़ गयी. बार-बार प्रशासन बेवजह पंचायत के कुछ लोगों के इशारे पर इस तरह परेशान कर रही है. मुहल्ले के सुनील कुमार और राजीव कुमार को पुलिस साथ लेती गयी. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी गयी है. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर गांव में छापेमारी की. इस दौरान रामनगर गांव से एक युवक टिक्कर मंडल को गिरफ्तार किया गया. इसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज है. इसके अलावे अन्य मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों के द्वारा मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए हथियार जमा किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. इनसानियत के बगैर इनसान की जिंदगी का कोई अर्थ नहीं इंगलिश मुहल्ले में सेराहॉजी कांफ्रेंस का आयोजनफोटो संख्या: 01चित्र परिचय: मंचासीन मों हजरत तारिक व अन्यफोटो संख्या : 02चित्र परिचय: कांफ्रेंस में उपस्थित लोग प्रतिनिधि4लखीसरायप्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी शहर के इंगलिश मुहल्ला स्थित इमाम बाड़े के प्रांगण में मदरसा शाफिकिया, तारीकिया, नक्शबंदीया ने मंगलवार की देर रात सरकार सेराहॉजी कांफ्रेंस का आयोजन किया. इसमें मुसलिम धर्म गुरु लखनऊ संदीला शरीफ के सज्जादानशी हजरत डाॅ तारिक जिया नक्शबंदी साहब ने कहा कि दहशतगर्दी, हिंसा से किसी भी मसले का हल नहीं निकल सकता. हल निकल सकता है तो आपसी सद्भाव व भाईचारे से. अमन, मोहब्बत व सौहार्दपूर्ण माहौल से ही जिंदगी की रफ्तार तेज हो सकती है. उन्होंने कहा कि इंसानियत के बगैर इंसान की जिंदगी का कोई अर्थ नहीं है. अल्लाह पाक के 99 नामों में किसी का नाम का मतलब हिंसा व आतंक नहीं है. हर इनसान को दूसरे इनसान से मुहब्बत करना चाहिए. उन्होंने अर्ज किया है कि न हिंदू बुरा न मुसलमान बुरा है. जिस मन से बुराई आ जाये, वह इंसान बुरा है. हजरत ने दहशतगर्दी की मजम्मत करते हुए कहा कि इस्लाम सदा से दहशतगर्दी के खिलाफ रहा है. इसलाम धर्म मानने वालों को दहशतगर्द कहा जाना गलत है. हमारा मुल्क हिंदुस्तान गुलदस्तों की तरह है. हमारी मिट्टी की खुशबू पूरी दुनिया में फैली हुई है. हमारी तहजीब ही हमारी पहचान है. उन्होंने शेर अर्ज करते हुए कहा कि पुर अमन जिंदगी की हिमायत किया करो, नफरत है बुरी चीज मुहब्बत किया करो. हिंदुस्तान के मशहूर शयर हजरत शर्फफुल हक उर्फ शानू बाबू ने अपने नातिया कलाम से लोगों को खूब झुमाया. मौके पर हजरत शाकिल बाबू, हजरत मुफ्ती अनवारूल हक कादरी, प्रसिद्ध मुसलिम धर्म गुरु मो मासूम नक्शबंदी, कारबाने उर्दू के जिला संयोजक मो फैयाज, इमाम मुबारक हुसैन, हाफिज अब्दुल लतीफ, मो फैयाज, मो अल्लाउद्वीन, पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष मो सरफराज आलम, फिरोज सरदार, अब्दुल माजिद, पूर्व मुखिया मो इरफान, फिरोज सरदार, जाकिर हुसैन, मो इकबाल हाफिज, मो कलाम, शमीम अंसारी, आलम रजा, कुर्बान अंसारी, अल्लाउद्दीन मंसुरी आदि के अलावे आस पास के मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए. अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी लखीसराय. शराब बंदी को लेकर उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा के निर्देश पर अवैध चुलाई महुआ शराब निर्माण व बेचने वालों के खिलाफ मंगलवार की देर रात को उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार शहर के नया बाजार पचना रोड, कवैया रोड, बाइपास, स्टेशन के समीप, पुरानी बाजार नया टोला, संतर मुहल्ला, धर्मरायचक, मंसूर चक, प्रभात चौक सहित पीरीबाजार क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर छापेमारी की गयी. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा का पूर्णत: पालन किया जायेगा. किसी भी प्रकार के शराब पर पूरी पाबंदी है. इसको लेकर होटलों, ढाबा सहित अन्य चिह्नित जगह पर लगातार छापेमारी की जा रही है और यह क्रम लगातार जारी रहेगा. छापेमारी में दो टीम अवर निरीक्षक उत्पाद शैलेंद्र कुमार व निरीक्षक उत्पाद भूपेंद्र कुमार के द्वारा अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी की जा रही है. जिले में पूर्ण शराब बंदी को कारगार बनाने को लेकर खुलेगा एक और कंट्रोल रूमलखीसरायराज्य में मंगलवार से पूर्ण शराब बंदी की घोषणा के बाद जिला प्रशासन एवं उत्पाद विभाग जिले को पूर्णत: शराब मुक्त करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. मंगलवार की शाम मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा से जिले में शराब बंदी के बारे में चर्चा की. मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को पुरानी बाजार स्थित उत्पाद विभाग के पुराने भवन में कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश दिया है. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि इसके लिए दूरसंचार विभाग को पत्र लिख कर कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि शराब बंदी की घोषणा के बाद 31 मार्च की रात अनुज्ञप्ति धारी के दुकान से जब्त विदेशी शराब को बिबरेज के डिपो प्रबंधक को जमा लेने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने जमा नहीं लिया. इस कारण उत्पाद विभाग ने अपने विभाग से दिशा निर्देश मांगा है. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि लगभग छह हजार लीटर विदेशी शराब है, जबकि 57 लीटर बीयर जब्त किया गया था.शहर में सफाई कर्मी के बीच बना है गतिरोध पूर्व से कार्यरत मजदूरों के द्वारा सफाई कार्य में किया जा रहा है व्यवधानसफाई कार्य बाधित होने से परेशान हैं शहरवासी लखीसरायबुधवार को सफाई कार्य के लिए गये नये संवेदक के मजदूर विभिन्न वार्ड में काम कर रहे थे. वहीं पुराने सफाई मजदूर द्वारा टोली बना कर नये मजदूरों को काम करने से रोक रहे थे. पूर्व के मजदूरों ने नप से पुराने स्तर से ही कार्य कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मजदूर विगत कई वर्षों से नगर परिषद के अंतर्गत काम कर रहे थे, लेकिन एक अप्रैल 2016 से नगर परिषद और अन्य कर्मचारी की मनमानी के कारण सफाई कर्मी मजदूरों को संवेदक के हाथों में दिया गया है. इसकी सूचना पूर्व से कार्यरत मजदूरों को नहीं दी गयी. इस कारण हम लोग सड़क पर आ गये हैं. पूर्व में कार्यरत सफाई मजदूरों ने कहा कि अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी गयी, तो जरूरत पड़ने पर सड़क जाम भी करेंगे. संवेदक को भी काम नहीं कराने देंगे.कहते हैं नप कार्यपालक पदाधिकारी नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि इसके लिए नियम पूर्वक आपस में बैठ कर बात करनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुराने मजदूरों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. शहर में लगा गंदगी का अंबार आउट सोर्सिंग एजेंसी के द्वारा कार्य कराये जाने के बावजूद नहीं हो पा रही सफाई फोटो संख्या-04चित्र परिचय- मारवाड़ी मुहल्ला में रखा हुआ कचड़ाफोटो संख्या: 05-चित्र परिचय: चितरंजन रोड में पसरा गंदगी लखीसरायशहर के चितरंजन रोड स्थित विभिन्न जगहों पर नगर परिषद द्वारा गंदगी का उठाव नहीं कराने से शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड के केएसएस कॉलेज, प्रभात चौक, महिला विद्या मंदिर के समीप, अभिमन्यु चौक, संतर मुहल्ला, धर्मराय चक आदि जगहों पर होली से साफ-सफाई नहीं हुई है. घरों के कचरे, मुख्य सड़क पर फेंके जाने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं कई जगहों पर नाली की सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ गया है. इससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या 2,3,4,5 व 6 के लिए पियूष सत्यम सेवा संस्थान, वार्ड संख्या 7,8,9,10,11 की सफाई का जिम्मा नवाल्टी वेलफेयर सोसाइटी, वार्ड संख्या 12,13,14,15 व 16 के लिए महिला विकास आश्रय, वार्ड संख्या 17,18,19,20,21 व 22 का महिला विकास परिषद, वार्ड संख्या 23,24,25,26,27 के लिए मानवाधिकार महिला संस्थान, वार्ड संख्या 28,29,30,31,32,33 के लिए महिला निकेतन को एक अप्रैल 2016 से साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया है. वार्डवासी कहते हैं कि जबसे इन सभी स्वयं सेवी संस्थानों के जिम्मे सफाई व्यवस्था सौंपी गयी है, तब से गंदगी और बढ़ गयी है. नगर परिषद के किसी भी वार्ड में स्वयं सेवी संस्था के कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की जा रही है. शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया है, जबकि नगर परिषद के द्वारा उपलब्ध करायी गयी ट्रॉली गंदगी से भर जाने के बाद भी नहीं हटाने के कारण कचरा ट्रॉली से बाहर गिर रहा है. वहीं इस संबंध में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि शहर में सफाई अभियान को लेकर जागरूकता फैलायी गयी. इसके बावजूद शहरवासी गंदगी को जहां-तहां फेंक देते हैं. जब हम स्वच्छ होंगे, तभी जीवन स्वच्छ होगा. कहते हैं नप कार्यपालक पदाधिकारी नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि नप के द्वारा हर रोज सफाई कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को मजदूरों व आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य करा रहे संवेदक के साथ बातचीत कर इस मसला को सुलझा लिया जायेगा.
Advertisement
पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध
पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध फोटो संख्या : 03चित्र परिचय: पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध जताते ग्रामीणलखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात हथियार होने की गुप्त सूचना के आधार पर अमहरा पंचायत के रामनगर किशनपुर गांव में छापेमारी की. इस क्रम में संदेह के आधार पर दो युवक को पूछताछ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement