लखीसराय : वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति के बाद पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नये वित्तीय वर्ष में काफी कुछ मंहगा हो गया है. कई ऐसी सरकारी सेवा है जिनके अपडेट नहीं होने से उपभोक्ताओं को लाभ से वंचित होना होगा और उन्हें आर्थिक क्षति होगी. वे सेवा से वंचित भी हो सकते हैं.
Advertisement
खाना से लेकर सजना संवरना तक हुआ महंगा
लखीसराय : वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति के बाद पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नये वित्तीय वर्ष में काफी कुछ मंहगा हो गया है. कई ऐसी सरकारी सेवा है जिनके अपडेट नहीं होने से उपभोक्ताओं को लाभ से वंचित होना होगा और उन्हें आर्थिक क्षति होगी. वे सेवा से वंचित भी हो सकते हैं. […]
नये वित्तीय वर्ष में ब्यूटी पार्लर में सजना-संवरना महंगा हो गया है. केंद्रीय आम बजट में सर्विस टैक्स का दायरा बढ़ने से ब्यूटी पार्लर में सजना-संवरना महंगा हो गया है. इसके अलावे ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ा व ज्वेलरी भी महंगी हो गयी है, क्योंकि पहली अप्रैल से इन सभी उत्पादों पर एक्साइज डयूटी बढ़ गयी है. एक अप्रैल से शहर के होटलों के रूम एवं रेस्टोरेंट का खाना मंहगा हो गया है.
विभिन्न होटलों के रूम एवं रेस्टोरेंट में खाना पर एक से दो फीसदी सर्विस टैक्स की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. 31 मार्च तक वाणिज्य कर जमा नहीं करने वाले करदाताओं को डेढ़ फीसदी प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज लगेगा.
आधार लिंक नहीं होने पर गैस उपभोक्ता हो सकते हैं सब्सिडी से वंचित : केंद्र सरकार पहली अप्रैल से आधार बिल कानून लागू करने की तैयारी में है. ऐसे में गैस सब्सिडी लेने वालों के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. 31 मार्च तक अपने गैस कनेक्शन को आधार से नहीं जोड़ने वाले उपभोक्ता सब्सिडी के लाभ से वंचित हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement