Advertisement
युवती को अगवा करने गये युवक को पीट कर मार डाला
लक्ष्मीपुर(जमुई) : थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के बेलदारी गांव में बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने एक मनचले की पीट-पीट कर हत्या कर दिया. मृतक बेलदारी गांव के ही अनिल बिंद का 25 बर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार बिंद बतलाया जाता है. बीरेंद्र अपराधी प्रवृत्ति का था तथा आसपास के लोगों को भी तंग तबाह किया […]
लक्ष्मीपुर(जमुई) : थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के बेलदारी गांव में बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने एक मनचले की पीट-पीट कर हत्या कर दिया. मृतक बेलदारी गांव के ही अनिल बिंद का 25 बर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार बिंद बतलाया जाता है. बीरेंद्र अपराधी प्रवृत्ति का था तथा आसपास के लोगों को भी तंग तबाह किया करता था. उसके खिलाफ स्थानीय थाना में भी कई मुकदमा दर्ज है.
युवती काे घर से खींच ले आया बाहर : बुधवार को बीरेंद्र गांव के ही गोपी पासवान के घर में घुस कर उसकी बेटी को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था. बीरेंद्र लड़की को घर से खींच कर बाहर सड़क पर पहुंच गया था. तभी लड़की ने हो-हल्ला किया.
इस पर घर व आसपास के लोग लड़की को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इसे देख बीरेंद्र का भाई संतोष बिंद व पिता अनिल बिंद भी वहां पहुंच कर उसकी मदद करने लगा. इसी दौरान संतोष बिंद ने लड़की के पिता गोपी पासवान पर गोली चला दी. इसमें एक गोली गोपी पासवान को लग गयी. इसके बाद भी गोपी पासवान ने संतोष पर हमला बोल दिया. संतोष के हाथ में रहा पिस्तौल नीचे गिर पड़ा.
दोनों तरफ से मामला दर्ज: इसके बाद संतोष, बीरेंद्र और अनिल बिंद वहां से भागने लगा. लेकिन तभी ग्रामीणों ने बीरेंद्र और अनिल बिंद को दबोच लिया. गुस्साये ग्रामीणों ने बीरेंद्र कुमार बिंद को बिजली के पोल में बांध कर जम कर पिटाई कर दी. इससे देखते-ही-देखते उसने दम तोड़ दिया. लोगों ने अनिल बिंद को भी मार-पीट कर अधमरा कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल जमुई में चल रहा है. गोलीबारी में जख्मी गोपी पासवान का इलाज पटना में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है.
दोनों ओर से थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर था कि बीरेंद्र के दम तोड़ने के बाद भी उसकी पिटाई कर रहे थे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक को बिजली के पोल से खोलकर अपने कब्जा में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement