24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का ट्रैक्टर बरामद आरोपी चालक गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी गये ट्रैक्टर के साथ चोरी मामले के आरोपी ट्रैक्टर चालक शिवनंदन बिंद को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी ईंट भट्ठा मालिक सीता राम सिंह की ट्रैक्टर जगन सैदपुर निवासी घोघी विंद का पुत्र शिवनंदन विंद […]

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी गये ट्रैक्टर के साथ चोरी मामले के आरोपी ट्रैक्टर चालक शिवनंदन बिंद को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी ईंट भट्ठा मालिक सीता राम सिंह की ट्रैक्टर जगन सैदपुर निवासी घोघी विंद का पुत्र शिवनंदन विंद चलाता था.
बीते 15 फरवरी 2016 को चालक को ट्रैक्टर पर ईंट लाद कर मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र में बिक्री के लिये भेजा गया. उसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर नहीं लौटा. घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिक श्री राम प्रसाद सिंह द्वारा 14 फरवरी को चालक शिवनंदन विंद के खिलाफ शाम्हो थाना में मामला दर्ज करवाया गया. वहीं उक्त दर्ज मामला के आलोक में शाम्हो थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा 20 फरवरी को थाना क्षेत्र के अकहा कुरहा बहियार में चालक सहित ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया.
मुंगेर से गायब ट्रक बरामद : लखीसराय. टाउन थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या विद्यापीठ चौक बड़हिया रोड में माया मार्केट के समीप से एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. यह ट्रक विगत दिनों मुंगेर के कोतवाली थाना के बाजार से गायब हुई थी. इस बाबत थाना में मामला दर्ज था. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से चोरी गयी ट्रक बरामद की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें