लखीसराय. समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को महिला अभ्यर्थियों की होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गयी. कुल 1400 महिला अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड जारी किया गया. इसमें 989 महिला उम्मीदवार भाग लिया. आठ सौ मीटर की दौड़ में कुल 916 महिला अभ्यर्थी सफल हुए. 916 महिला अभ्यर्थी का ऊंचाई जांच की गयी. जिसमें 197 महिला अभ्यर्थी असफल रहे. कुल 719 महिला अभ्यर्थी का लंबी ऊंची कूद के साथ गोला फेंक के लिए सफल हुई. सभी 719 महिला अभ्यर्थियों का मेधा सूची में शामिल किया गया है. बता दें कि मंगलवार से ही महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ हुई है. बुधवार को भी महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है