सहमी रहती हैं महिला यात्री
Advertisement
राम भरोसे सुरक्षा . महिला बोगी पर होता है पुरुषों का कब्जा
सहमी रहती हैं महिला यात्री लखीसराय : किऊल-भागलपुर-साहेबगंज व पटना-हावड़ा मेन लाइन में दौड़नेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है. किऊल स्टेशन पर हर रोज विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है बावजूद इसके महिला बोगी पर पुरुषों का कब्जा जारी है. वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन भी इसको देख […]
लखीसराय : किऊल-भागलपुर-साहेबगंज व पटना-हावड़ा मेन लाइन में दौड़नेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है. किऊल स्टेशन पर हर रोज विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है बावजूद इसके महिला बोगी पर पुरुषों का कब्जा जारी है.
वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन भी इसको देख कर मौन साधे हुए है. ट्रेन में अकेली सफर करनेवाली महिला दहशत में अपनी यात्रा पूरी करती है. ट्रेन पर महिला बागी में पुरुष यात्री को यात्रा से रोकने के लिए स्थानीय रेल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है.
क्या कहती हैं महिला यात्री
हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री रीना कुमारी ने बताया कि अकेली होने के कारण सुरक्षा के ख्याल से महिला बोगी में सफर का मन बनाया लेकिन यहां भी पुरुष यात्रियों का कब्जा है. इससे काफी परेशानी होती है. सुरक्षा को लेकर डर बना रहता है. एक अन्य महिला रेल यात्री मंजू देवी ने बताया कि ट्रेन में महिला यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस संवेदनशील नहीं है. बबीता देवी का कहना था कि महिला डब्बे में अन्य यात्रियों की भीड़ के कारण महिला दूसरे बागी में जाकर यात्रा करती हैं.
कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एस कुमार ने कहा कि महिला यात्रियों के लिए ट्रेन में अलग डब्बे की व्यवस्था है. महिला की सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर व मेल आईडी जारी किये गये हैं. महिला यात्री अपनी शिकायत हेल्प लाइन के जरिये दर्ज करा सकती हैं. ट्रेन में आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा अस्कॉर्ट के अलावे महिला बागी की जांच भी करायी जाती है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि स्टेशन पर महिला यात्रियों के सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement