बूझ गया घर का इकलौता चिराग परिजनों का रो-रोकरु बुरा हाल
BREAKING NEWS
Advertisement
कुएं में डूब कर बच्चे की मौत
बूझ गया घर का इकलौता चिराग परिजनों का रो-रोकरु बुरा हाल चानन : स्थानीय थाना अंतर्गत बतसपुर गांव में संजय यादव का सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत बीती रात कुआं में गिरने के कारण हो गयी. संजय यादव के घर उसके पिता के तेरहवां का भोज चल रहा था. भोज के बाद सभी […]
चानन : स्थानीय थाना अंतर्गत बतसपुर गांव में संजय यादव का सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत बीती रात कुआं में गिरने के कारण हो गयी. संजय यादव के घर उसके पिता के तेरहवां का भोज चल रहा था. भोज के बाद सभी लोग सोने चले गये थे.
सुबह सत्यम को न पाकर घर के लोग उसे खोजने लगे.
देर तक खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर घर के पास स्थित कुंआ में झग्गड़ डाल कर देखा तो पता चला कि सत्यम कुमार का शव कुंआ में है. बालक का शव मिलते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. उपस्थित लोगों की आंखें भी भर आयी. घर का चिराग बुझने का दुख परिजनों के लिये असहनीय हो रहा था. संजय यादव को तीन लड़की व एकमात्र पुत्र सत्यम कुमार ही था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement