झंडोतोलन का समय निर्धारित सूर्यगढ़ा. गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में प्रमुख नीता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें झंडोतोलन समय सारणी पर विचार-विमर्श किया गया. इस बाबत संशोधित समय सारणी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय 8.30, निबंधन कार्यालय 8.35, ई-किसान भवन 8.40, बाल विकास परियोजना कार्यालय 8.45, कन्या मध्य विद्यालय 9 बजे, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय 09.05 बजे, थाना 9.10 बजे, शहीद स्मृति चौक 9.25, शहीद द्वार सलेमपुर पथ 9.30 बजे, पटेल चौक 9.40, प्राथमिक स्वास्थ्य 9.50 बजे झंडोतोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर , सीओ प्रेम कुमार, उप प्रमुख सुजय कुमार, समाज सेवी प्रभाकर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार , जवाहर महतो, प्रधानाध्यापक शैल कुमारी, सीडीपीओ सुषमा रानी, निबंधन पदाधिकारी, सहायक मनोज कुमार आदि मौजूद थे.—निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो संख्या:09 -जागरूकता रैली निकालते बच्चे चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित राज्य संयाजित उच्च विद्यालय मननपुर के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रैली सोमवार को निकाली गयी, जिसका नेतृत्व विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ संजय कुमार ने किया. इस दौरान उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर पूरे मननपुर बाजार तथा स्टेशन परिसर का भ्रमण किया गया. मौके पर विद्यालय प्रधान डॉ. संजय ने कहा कि हम सबों को नशा को सेवन कर कभी गाड़ी नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट को गाड़ी चलाना मौत को आमंत्रण देना है. मौके पर दिनेश कुमार, प्रतिमा कुमारी, सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे. —स्वागत कार्यक्रम का आयोजनरामगढ़. रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां प्लस टू रामस्नेही उच्च विद्यालय परसावां मैदान पर मुंगेर सांसद वीणा देवी के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन किल्लो पंचायत के मुखिया व लोजपा के दलित सेना के प्रदेश सचिव चंदेव पासवान के द्वारा किया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभात रंजन सिंह ने की. वहीं ग्रामीणों के सांसद ने मुख्य रूप से धान की खरीदारी व सूखे से निजात दिलाने के लिए और ऊर्जा संचालित जलमीनार व उफेज लाइन चार ट्रांसफाॅर्मर केंद्रीय विद्यालय की मांग. वहीं सभा को संबोधित करते हुए सांसद वीणा देवी ने कहा कि सभी समस्या का निराकरण किया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा किसानों के दिये जाने वाले राशि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पेंशन, वृद्धा पेंशन 5200 रुपये महीने दिया जायेगा और कौशल विकास योजना के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी समस्या है उसे निपटाया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार, रालोसपा श्याम किशोर सिंह, लोजपा जान मिल्टन पासवान , भाजपा नेत्री कुमारी, मुखिया चद्रंदेव पासवान , बीडीओ विजय कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभात रंजन सिंह उपस्थित थे.—अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में दोबारा प्रफुल्ल कुमार मंडल अध्यक्ष सचिव रामकिंकर सिंह चुने गयेफोटो संख्या: 06- मौके पर उपस्थित पर्यवेक्षक एवं अन्य लखीसराय. सोमवार को जिले के श्री डेढ़ नाथ महादेव माध्यमिक विद्यालय में अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का 14 वां अधिवेशन अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव हुआ. जिसमें अनुमंडल अध्यक्ष पद पर प्रफुल्ल कुमार मंडल व अजय कुमार के बीच चुनाव हुआ. जिसमें प्रफुल्ल कुमार मंडल को 96 मत मिले. वहीं अजय कुमार को मात्र 13 मत मिले. इस तरह 83 मतों से प्रफुल्ल कुमार दोबारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किये गये. वहीं सचिव पद पर राम किंकर सिंह व अरविंद भारती के बीच चुनाव हुआ. जिसमें रामकिंकर सिंह ने 55 मतों से जीतकर दोेबारा सचिव पद पर अपना कब्जा जमाया. जबकि उपाध्यक्ष निर्विरोध सुरेश मंडल एवं पदने उपाध्यक्ष पद पर उदय कुमार चुने गये. पांच संयुक्त सचिव पद पर डॉ रामप्रवेश कुमार, के के शैलेश , सदानंद प्रसाद, रंजना कुमारी एवं प्रभा कुमार वर्मा चुने गये. कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार चुने गये. जिला कार्य समिति पद पर सुमन कुमार , राजेश कुमार , निर्वाचित किये गये. अंतर अनुमंडल परीक्षा समिति में अजीत पांडेय उदय कुमार वर्मा चुन गये. इस चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में शेखपुरा के रामाकांत सिंह जमुई के रामकुमार सिंह , बेगूसराय रामशीष सिंह थे. अधिवेशन में सचिव रामकिंकर सिंह ने वर्ष का आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसे ध्वनि मत से पारित कर दी.—आरडीडी ने किया निरीक्षणलखीसराय. सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक उषा कुमारी ने जिले के बड़हिया नगर पंचायत में उच्च विद्यालय बड़हिया , रामजानकी कन्या उच्च विद्यालय सहित आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान वर्ग का संचालन के अलावा उपस्थिति पुस्तक , छात्रों के कैश बुक, सहित कई कागजातोंं का अवलोकन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
झंडोतोलन का समय नर्धिारित
झंडोतोलन का समय निर्धारित सूर्यगढ़ा. गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में प्रमुख नीता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें झंडोतोलन समय सारणी पर विचार-विमर्श किया गया. इस बाबत संशोधित समय सारणी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय 8.30, निबंधन कार्यालय 8.35, ई-किसान भवन 8.40, बाल विकास परियोजना कार्यालय 8.45, कन्या मध्य विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement