14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा के बावजूद लछुआड़ में नहीं खुला थाना

घोषणा के बावजूद लछुआड़ में नहीं खुला थाना 13 दिसंबर को उच्चस्तरीय बैठक में डीएम ने15 दिनों में थाना खोलने का लिया था निर्णयसिकंदरा . भगवान महावीर की जन्मस्थली के रूप में देश-विदेश में विख्यात सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ में प्रस्तावित थाना 15 दिनों के अंदर कार्य करना शुरू कर देगा. इसके लिए सभी प्रक्रियाओं […]

घोषणा के बावजूद लछुआड़ में नहीं खुला थाना 13 दिसंबर को उच्चस्तरीय बैठक में डीएम ने15 दिनों में थाना खोलने का लिया था निर्णयसिकंदरा . भगवान महावीर की जन्मस्थली के रूप में देश-विदेश में विख्यात सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ में प्रस्तावित थाना 15 दिनों के अंदर कार्य करना शुरू कर देगा. इसके लिए सभी प्रक्रियाओं को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उक्त बाते जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने बीते 13 दिसंबर को समाहरणालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कही थी. जिलाधिकारी की घोषणा के बाद लछुआड़ व आसपास के लोगों के साथ ही जैन तीर्थयात्रियों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी थी. लेकिन जिलाधिकारी की घोषणा के एक माह बाद भी लछुआड़ में थाना खोलने की प्रक्रिया अब तक प्रारंभ नहीं हुई. ध्यातव्य हो कि जंगलों व पहाड़ों की गोद में बसे सिकंदरा थाना क्षेत्र का दक्षिणी भाग अपराध व नक्सल समस्याओं से घिरा रहा है और बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर राज्य सरकार ने पूर्व में लछुआड़ को नया थाना बनाने की घोषणा कर दी थी. इसी दौरान बीते वर्ष 27 नवंबर को जन्म स्थान से भगवान महावीर की कसौटी पत्थर से निर्मित 2600 साल पुरानी प्रतिमा की चोरी के बाद यह क्षेत्र देश विदेश की सुर्खियों में छा गया था. बहरहाल पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बाद 6 दिसंबर को भगवान महावीर की अतिप्राचीन प्रतिमा को बरामद कर लिया गया. वहीं प्रतिमा की बरामदगी के उपरांत जन्मस्थान व लछुआड़ में सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये. क्षेत्र में पनप रहे अपराध पर लगाम लगाने व लछुआड़ एवं जन्मस्थान वाले जैन तीर्थयात्रियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर 13 दिसंबर को डीएम डा. कौशल किशोर की अध्यक्षता व एसपी जयंतकांत,एएसपी अभियान डीएन पांडेय,एसडीएम विजय कुमार समेत जिला के तमाम आला अधिकारियों की उपस्थिति में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें 15 दिनों के अंदर लछुआड़ में थाना प्रांरभ करने का निर्णय लिया गया था.जिसमें 15 के अंदर लछुआड़ में थाना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन जिला के तमाम आलाधिकारियों की मौजूदगी में लिये गये निर्णय के एक माह बीत जाने के बावजूद लछुआड़ में अब तक थाना प्रारंभ नहीं हो पाया है. उल्लेखनीय है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के पंचायतों को लछुआड़ थाना में शामिल कर नया थाना प्रस्तावित हैं. लछुआड़ में थाना प्रारंभ हो जाने के बाद कुंडघाट,जन्मस्थान व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें