माणिकपुर ओपी में नहीं है शौचालय बीडीओ से ओपी अध्यक्ष ने की शैचालय बनवाने की मांगमेदनीचौकी. माणिकपुर ओपी के थाना परिसर में शौचालय निर्माण को लेकर माणिकपुर ओपी अध्यक्ष हरि शंकर कश्यप ने सूर्यगढ़ा बीडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार माणिकपुर ओपी परिसर में शौचालय का अभाव है. ओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी खुले में शौच करने को मजबूर है. ज्ञात हो कि परिसर में भवन निर्माण के समय शौचालय का निर्माण किया गया था, जो क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, बीडीओ ने पीएचडी को इस संबंध में लिखा गया है.—कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को किया गया स्थानांतरण लखीसराय. कृषि विभाग लखीसराय ने प्रखंड में जमे कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को एक दूसरे प्रखंड स्थानांतरण किया गया है. इससे किसानों की कृषि कार्य प्रभावित होने की संभावना है. आश्चर्य यह है कि छह महीने पूर्व कृषि समन्वयक आशुतोष आनंद इस्तीफा देकर बैंक में नौकरी कर रहे हैं. फिर भी उनका स्थानांतरण सूची में नाम है. जिन कृषि समन्वयक को स्थानांतरण किया गया है. उनमें संजय कुमार को हलसी से पिपरिया, रामानंद कुमार को चानन से पीपरिया, विकास कुमार को लखीसराय से सूर्यगढ़ा, सुनील कुमार को रामगढ़ से सूर्यगढ़ा, राजेश कुमार का बड़हिया से सूर्यगढ़ा, निरंजन सिन्हा को रामगढ़ से सूर्यगढ़ा, श्याम कुमार को पिपरिया से चानन, निरंजन कुमार को बड़हिया से चानन, चंद्रभूषण कुमार को चानन से लखीसराय, रीना रानी को सूर्यगढ़ा से हलसी, प्रशांत नारायण को हलसी रामगढ़, रंजीत कुमार को चानन से रामगढ़, नदीम असरफ को सूर्यगढ़ा से लखीसराय, राज कुमार को सूर्यगढ़ा से बड़हिया, राहुल कुमार को हलसी से बड़हिया, रामचंद्र साव को पिपरिया से बड़हिया, वहीं आशुतोष आनंद जो उनकों सूर्यगढ़ा से लखीसराय स्थानांतरण किया गया है. इसी प्रकार सभी किसान सलाहकारों को भी स्थानांतरण किया गया है.उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत पटेलपुर में एचएम की चलती है मनमानीसूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत पटेलपुर में पठन-पाठन ठप है. सोमवार को जब प्रभात पड़ताल के क्रम में स्कूल की जानकारी ली जा रही थी,तो एचएम भवेश कुमार द्वारा सहयोग करने की बजाय ग्रामीणों के सहयोग से पत्रकार के साथ बदसलूकी की. उक्त विद्यालय में सुबह 9.35 बजे तक प्रार्थना सत्र शुरू नहीं हो पाया था. विद्यालय में एक सौ छात्र उपस्थित थे. पत्रकार को देख आनन-फानन में प्रार्थना शुरू की गयी. जब एचएम से बच्चों की उपस्थिति व विद्यालय की अन्य गतिविधि की जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो सहयोग की बजाय वे भड़क गये और बगैर इजाजत के विद्यालय में समाचार संकलन पर आपत्ति जतायी. ग्रामीणों के सहयोग से एचएम ने पत्रकार के साथ बदसलूकी भी की. इधर, विद्यालय प्रधान ने आरोप को निराधार बताया. कहते हैं बीइओ बीइओ रामविलास प्रसाद ने बताया कि डीइओ के निर्देश पर बीआरसीसी व सीआरसीसी को उक्त विद्यालय भेजकर रिपोर्ट मांगा गया है. मुख्यालय से बाहर होने की वजह से विद्यालय नहीं जा पाये. मंगलवार को विद्यालय जाकर मामले की जानकारी ली जायेगी. कहते हैं डीइओ डीइओ त्रिलोकी प्रसाद सिंह ने बताया कि बीइओ को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. प्रतिनिधि को समाचार संकलन से रोकना किसी भी स्तर से उचित नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
माणिकपुर ओपी में नहीं है शौचालय
माणिकपुर ओपी में नहीं है शौचालय बीडीओ से ओपी अध्यक्ष ने की शैचालय बनवाने की मांगमेदनीचौकी. माणिकपुर ओपी के थाना परिसर में शौचालय निर्माण को लेकर माणिकपुर ओपी अध्यक्ष हरि शंकर कश्यप ने सूर्यगढ़ा बीडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार माणिकपुर ओपी परिसर में शौचालय का अभाव है. ओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement