सेंटअप छात्रों का नहीं लगता अतिरिक्त क्लास सूर्यगढ़ा. प्रधान सचिव के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग सक्रिय नहीं हुआ है. प्रखंड के हाई स्कूल में बिना क्लास किये ही मैट्रिक के छात्र-छात्राएं लौट रहे हैं. इसका कारण हाई स्कूल में अतिरिक्त क्लास नहीं होना बताया जा रहा है.कुछ छात्र कोचिंग के सहारे अपना पाठयक्रम पूरा कर रहे हैं, तो कई छात्र गरीबी के कारण भगवान भरोसे घर पर ही परीक्षा की तैयारी में जुटे है. सूर्यगढ़ा प्रखंड के स्कूलों में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश का अनुपालन नहीं होने से मैट्रिक के छात्र-छात्राओं में नाराजगी व्याप्त है. वहीं शिक्षा विभाग के अनुमंडल प्रशासन उदासीन है. किसी भी स्कूल में सेंटअप छात्र-छात्राओं का अतिरिक्त क्लास नहीं चलने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी है. एक तरफ जहां शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा वर्ष 2016 का मैट्रिक परीक्षा में पिछले वर्ष के अपेक्षा कदाचार मुक्त किये जाने की बात कही जा रही है. वहीं परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर 20 हजार जुर्माना तथा तीन वर्ष तक एक्स्पेल्ड करने का निर्देश समाचार पत्र क माध्यम से दिया जा रहा है, तो दूसरी ओर सेंटअप मैट्रिक के छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा नहीं हो पाने के कारण पढ़ाई आधी-अधूरी रह जाने के बाद विद्यालय में क्लास संचालित नहीं होने से परीक्षाफल में बेहतर परिणाम ला पाना महज बेइमानी साबित होगा.—-जाम की समस्या बनी आम समस्यासूर्यगढ़ा. बाजार में हर रोज जाम लगना आम समस्या हो गयी है. स्थानीय बाजार के पटेल चौक से लेकर थाना चौक तक सड़के इन दिनों अतिक्रमण व सवारी वाहनों के अनियमित पड़ाव बन जाने के कारण जाम लगती है, जबकि बाजार से लखीसराय व मुंगेर के मुख्य मार्ग रहने के कारण हजारोें वाहन हर रोज आना-जाना लगा रहता है. वहीं अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम लगता है. ताज्जुब इस बात का है कि जाम में फंसे एंबुलेंस के चालक भी लोगों से जाने का गुहार लगाते है, लेकिन, ऑटो, जुगाड़ गाड़ी टस से मस नहीं होती है. जिससे मुख्य मार्ग से होकर पटना एवं अन्य जगह जा रहे इलाज के लिए रास्ते में ही दम टूट जाने से बीमार लोगों की मौत हो जाती है. गौर तलब है कि उक्त जाम की समस्या को लेकर गत अक्तूबर माह में स्थानीय थानाध्यक्ष नीरज कुमार के देख-रेख में फुटपाती दुकानदार, वाहन मालिकों व स्थानीय व्यवसायी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर बैठक की गयी थी, जिससे तत्काल स्थानीय बाजार में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक माल वाहनों से बाजार में माल उतारने पर प्रति लगा दिया जाता है. बावजूद इसके निर्देशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. न ही बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने का किसी प्रकार पहल हो सकी है. गरीबों के बीच कंबल वितरित लखीसराय. रविवार को श्री सत्य साईं सेवा संगठन लखीसराय की ओर से मुसहरी टोला धर्मराय चक में तथा डोम टोला बड़हिया में 200 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर व्यास जी, समन्वयक बिहार मानव सेवा माधव सेवा व जीव सेवा शिव सेवा की परिभाषा पर प्रकाश डाले तथा भविष्य में भी गरीबों की आवश्यकतानुसार सेवा सामग्री मुहैया कराने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में डॉ. इंदू भारद्वाज, शारदा देवी, किरण देवी, निशा, रमेश, मुकेश कुमार,कमल नयन सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके डॉ प्रो लक्ष्मीकांत सिंह व उनके सहयोगी एवं व्यास जी के द्वारा सम्मानित किया गया.—पंचायत चुनाव को लेकर रोस्टर प्रकाशित लखीसराय. पंचायती राज चुनाव 2016 को लेकर आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन सोमवार को किया गया. इसके तहत जिले के सभी सात प्रखंडों में जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य आदि के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा आरक्षण रोस्टर की सूची प्रकाशित की गयी. —-प्रखंड लोक शिक्षा समिति की बैठकसूर्यगढ़ा. सोमवार को बीआरसी में प्रखंड लोक शिक्षा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनीनगर प्रखंड लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीता देवी ने की. बैठक में लंबित पांच महीने का मानदेय भुगतान, प्रखंड को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने का निर्देश तथा मार्च महीना में परीक्षा को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उप प्रमुख , सीडीपीओ प्रतिनिधि सुजय कुमार, बीइओ के प्रतिनिधि उमेश कुमार, बीआरपी विजय आनंद, प्रतिमा कुमारी , केआरपी बवीता कुमारी, वरीय प्रेरक निवास सिंह मौजूद थे. बैठक का संचालन प्रखंड सचिव लाल कुमार ने किया. —जर्जर पोल से नहीं हट पाया तारफोटो संख्या: 01 जर्जर पोल सूर्यगढ़ा. प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित गरीबनगर गांव प्राथमिक विद्यालय के समीप जर्जर पोल पर वर्षों से बिजली तार खींचा हुआ है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इधर, कई बार खबर प्रेषण के बाद विभाग ने तो नया खंभा लगवाया गया, लेकिन जर्जर तार नहीं बदला. इस बाबत ग्रामीण गुलो महतो, नीतीश कुमार, रामानंद प्रसाद, डब्लू महतो, पोधन महतो, राजेंद्र साव , सुनील महतो आदि ने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण लोग मजबूर है. —-गिरफ्तार युवक का नहीं चल रहा पतासूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र स्थित अवगिल गांव में 15 जनवरी की रात स्थानीय थाना के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान विंदेश्वरी यादव के दामाद के भाई बेगूसराय जिला के चल्ला गांव निवासी विष्णु देव यादव के पुत्र मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मुकेश यादव का कोई अता-पता नहीं चलने से परिजनों का हाल बुरा है. वहीं मुकेश यादव की पत्नी मुन्नी देवी के अनुसार गिरफ्तार के लिए आये सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी पुलिस के अलावा बाहरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद पत्नी ने लखीसराय, मुंगेर के कोर्ट व जेल का चक्कर काट रही है, लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. परिजनों का मानना है कि पूर्व में बाहर रह रहे मुकेश यादव को किसी मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है. लोगों को माने तो गिरफ्तार युवक के पास टीवी सहित अन्य सामान के अलावा नकद राशि बरामद की गयी. वहीं पूछताछ के लिए बाहरी पुलिस के कब्जे में रखा गया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार व मेदनीचौकी थाना प्रभारी सुनील झा कुछ भी बताने से इनकार करते हुए मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. सामाजिक कार्यकर्ता के जनाजा में ग्रामीण उमड़ पड़ेफोटो संख्या: 02 – मिट्टी अदायगी की रस्म में शामिल लोग मेदनीचौकी. प्रखंड अंतर्गत अलीनगर पंचायत के अलीनगर इंगलिश गांव में सोमवार की सुबह दिवगंत सामाजिक कार्यकर्ता हलीमा खातून के जनाजा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. जनाजा उठने के पूर्व नमाज अदा की गयी, जबकि मस्जिद के सामने उन्हें दफनाया गया. मिट्टी देने वालों में सौ से अधिक लोग शामिल थे. मौके पर मुखिया पाली सहनी, पंसस विनय यादव, राकेश राज, डॉ सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे. —पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन मेदनीचौकी. पैक्स उप चुनाव 2016 को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. 25 जनवरी तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गयी है, जबकि मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 28 जनवरी को किया जायेगा. यह जानकारी बीसीओ गणेश प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड में महमदपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि ताजपुर,कसवा, किरणपुर, अरमा व सलेमपुर पश्विमी पंचायतों में कार्यकारिणी सदस्यों की चुनाव होगा.—एक गिरफ्तारमेदनीचौकी. मेदनीचौकी क्षेत्र के मेदनीचौकी ग्राम से सोमवार को जमालपुर रेल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति योगेंद्र लोहार पर पुलिस ने रेलवे के सामान चोरी कर बेचने का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेंटअप छात्रों का नहीं लगता अतिरक्ति क्लास
सेंटअप छात्रों का नहीं लगता अतिरिक्त क्लास सूर्यगढ़ा. प्रधान सचिव के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग सक्रिय नहीं हुआ है. प्रखंड के हाई स्कूल में बिना क्लास किये ही मैट्रिक के छात्र-छात्राएं लौट रहे हैं. इसका कारण हाई स्कूल में अतिरिक्त क्लास नहीं होना बताया जा रहा है.कुछ छात्र कोचिंग के सहारे अपना पाठयक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement