23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार खुदरा वक्रिेता महासंघ का चुनाव संपन्न

बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ का चुनाव संपन्न फोटो 11( बैठक में भाग लेते संघ के सदस्य)झाझा. रविवार को यक्षराज स्थान में बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ की झाझा इकाई का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हो गया. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद महेंद्र बर्नवाल,शंकर प्रसाद एवं पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रदेव केशरी की […]

बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ का चुनाव संपन्न फोटो 11( बैठक में भाग लेते संघ के सदस्य)झाझा. रविवार को यक्षराज स्थान में बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ की झाझा इकाई का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हो गया. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद महेंद्र बर्नवाल,शंकर प्रसाद एवं पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रदेव केशरी की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराया गया. चुनाव अधिकारीयों ने बताया कि कुल 326 सदस्यों में से 146 सदस्यों ने चुनाव में भाग लिया. 8 मत रद्द निकला. यानि कुल वैध मतों की संख्या 138 हुई जिसकी गिनती जारी है. चुनाव अधिकारीयों ने बताया कि कुल 28 लोग चुनाव मैदान में है. जिसमें 23 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा तथा 5 की छटनी करनी है. संघ के सदस्यों ने बताया की रजला कला से 2 सदस्यों का मनोनयन रजला संघ के सदस्यों द्वारा दे दिया गया है. देर संध्या तक किसी अधिकारी का चुनाव नहीं हो सका था. वार्षिक चुनाव के दौरान एक वन भोज का भी आयोजन किया गया था़ मौके पर दयाशंकर बर्णवाल,ललन केशरी ,कृष्णा बर्णवाल ,कुणाल टंडसी,सिंटू शाह,राजेश बर्नवाल उर्फ बंटा,पंकज बर्णवाल रणधीर माथुरी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें