पुरातत्व विभाग की पहल पर खुली लखीसराय जिले की आंख19 जनवरी को पटना में सेमिनार का आयोजनलखीसराय. बिहार सरकार ने लखीसराय पुरातत्व विभाग के विकास को लेकर पहल शुरू कर दी है. इसी को लेकर पटना में संग्रहालय के सभागार में आगामी 19 जनवरी को कला संस्कृत व युवा विभाग द्वारा लखीसराय के पुरातत्व व इतिहास विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता कला संस्कृत युवा मंत्री शिवचंद्र राम करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री राजीव रंजन सिंह उपस्थित रहेंगे. मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय विद्यालय शांति निकेतन के डॉ अनिल कुमार के अलावे भागलपुर के डॉ केके मंडल, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ वीरेंद्र नाथ सिंह लखनऊ व चितरंजन प्रसाद सेवानिवृत्त, काशी शोध संस्थान के अध्यक्ष होंगे. सेमिनार में लखीसराय के दो दर्जन बुद्धिजीवी भी भाग लेंगे. बताते चलें कि पालवंश कालीन लाल पहाड़ी में भवन मिलना, बालगुदर टिलहा पर बुद्ध के अवशेष व अशोक धाम में शिव की विशाल मूर्ति मिलने पर पुरातत्व विभाग की आंख खुली है. इसमें सबसे ज्यादा पहल डॉ अनिल कुमार ने खोज कर उजागर किया. जल संसाधन मंत्री ने डॉ अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शांति बाबू के आग्रह पर यह पहल की गयी, तब जाकर पुरातत्व विभाग की इतने साल बाद आंख खुली. विदित हो कि इन तीनों जगह से खुदाई के क्रम में पालवंश कालीन कई सिक्के भी मिले. तब लोगों को लगा कि यह क्षेत्र बौद्धिष्ठ क्षेत्र है. प्रभात खबर में अनिल कुमार की खोज को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके पश्चात पुरातत्व विभाग के सचिव ने भी यहां का दौरा किया व उनसे एक शिष्टमंडल मिला व तीनों स्थानों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया. जिलाधिकारी ने भी केंद्रीय पुरातत्व विभाग को सभी जानकारी दे दी है.
Advertisement
पुरातत्व विभाग की पहल पर खुली लखीसराय जिले की आंख
पुरातत्व विभाग की पहल पर खुली लखीसराय जिले की आंख19 जनवरी को पटना में सेमिनार का आयोजनलखीसराय. बिहार सरकार ने लखीसराय पुरातत्व विभाग के विकास को लेकर पहल शुरू कर दी है. इसी को लेकर पटना में संग्रहालय के सभागार में आगामी 19 जनवरी को कला संस्कृत व युवा विभाग द्वारा लखीसराय के पुरातत्व व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement