7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाउंड्री नहीं रहने से स्कूल में रहती है गंदगी

बाउंड्री नहीं रहने से स्कूल में रहती है गंदगीफोटो संख्या:10-उमवि हरिजन टोला भिड़हा का विद्यालय भवनमेदनीचौकी1 क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के उमवि हरिजन टोला भिड़हा समस्याओं से घिरा है. नामांकित 358 बच्चों के लिये कहने को तो आधा दर्जन शौचालय बने हुए हैं, लेकिन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शौच के लिये खुले में […]

बाउंड्री नहीं रहने से स्कूल में रहती है गंदगीफोटो संख्या:10-उमवि हरिजन टोला भिड़हा का विद्यालय भवनमेदनीचौकी1 क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के उमवि हरिजन टोला भिड़हा समस्याओं से घिरा है. नामांकित 358 बच्चों के लिये कहने को तो आधा दर्जन शौचालय बने हुए हैं, लेकिन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शौच के लिये खुले में जाना पड़ता है. स्कूल परिसर में एकमात्र चापाकल खराब पड़ा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता प्रतीत होता है. चापाकल चलाते-चलाते बच्चे पानी-पानी हो जाते हैं लेकिन पानी नहीं पी पाते. उन्हें विद्यालय से बाहर दूर जाकर प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ता है. विद्यालय में बाउंड्री वाल नहीं होने की वजह से जहां-तहां गंदगी फैली रहती है. कहीं-कहीं मानव मल भी दिखाई देता है. आठ कक्षाओं के लिये एचएम सहित कुल नौ शिक्षक हैं. अंग्रेजी व संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं होने की वजह से दोनों भाषओं की पढ़ाई प्रभावित होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें