25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री से मिल सिंधु ने की सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मांग

मंत्री से मिल सिंधु ने की सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मांग सिकंदरा. नगर पंचायत बनाने को लेकर प्रयास तेज होने के साथ ही एक बार फिर से सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मांग शुरू होने लगी है़ सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जदयू नेता सिंधु पासवान ने सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव […]

मंत्री से मिल सिंधु ने की सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मांग सिकंदरा. नगर पंचायत बनाने को लेकर प्रयास तेज होने के साथ ही एक बार फिर से सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मांग शुरू होने लगी है़ सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जदयू नेता सिंधु पासवान ने सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से मिलकर सिकंदरा को अनुमंडल बनवाने की मांग की है़ इस संबंध में सिकंदरा प्रखंड के प्रमुख रह चुके जद यू नेता सिंधु पासवान ने बताया की उन्होंने जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पर मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है़ जिस पर संज्ञान लेते हुए माननीय मंत्री ललन सिंह ने सिकंदरा को अनुमंडल बनाने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है़ उल्लेखनीय है कि सन 1864 से लेकर 1869 तक सिकंदरा जमुई अनुमंडल का मुख्यालय रहा था़ लेकिन 1869 के बाद अनुमंडल मुख्यालय को सिकंदरा से हटाकर जमुई कर दिया गया़ ऐसे में प्रदेश के गिने चुने पुराने अनुमंडलों में शामिल सिकंदरा आज भी अनुमंडल का खोया दर्जा वापस पाने की बाट जोह रहा है़ जद यू नेता सिंधु पासवान ने बताया कि 2009 तक सिकंदरा विधानसभा जल संसाधन मंत्री सह तत्कालीन सांसद ललन सिंह के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में शामिल रह चुका है जिसके कारण आज भी सिकंदरा से उनका जुड़ाव बना हुआ है और मंत्री ललन सिंह सिकंदरा के विकास को लेकर लगातार प्रयत्नशील हैं़ उन्होंने कहा कि कुंडघाट डैम का निरीक्षण कर सिकंदरा से वापस लौटने के बाद जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के प्रयास से सिकंदरा को माडल ब्लाक का दर्जा हासिल हो चुका है और ललन सिंह के प्रयास से सिकंदरा में विकास के नये मापदंड स्थापित होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें