लखीसराय : एटीएम कार्ड बदल व गुप्त कोड जान एक पुलिसकर्मी की पत्नी के बैंक खाता से 40 हजार की निकासी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार नया बाजार में किराये पर रहने वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड के कटेहर निवासी संतोष कुमार की पत्नी सावित्री देवी ने भारतीय स्टेट बैंक के ज्वाइंट एकांउट में दो एटीएम ले रखा है. एक एटीएम पति अपने साथ रखते हैं व दूसरा सावित्री अपने पास रखती थी. सोमवार की दोपहर महिला राशि निकासी करने एटीएम पहुंची,
उसने दो हजार रुपये की निकासी करना चाहा, पर राशि नहीं निकलने की स्थिति में जब वह महिला लौटने लगी, तो एक युवक ने एटीएम साफ करने के बाद राशि निकासी करने की बात कही. महिला को विश्वास में लेकर उक्त युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया. जब महिला एटीएम से राशि निकालने का दुबारा प्रयास करने लगी,
तब तक युवक वहां से फरार हो गया. युवक को वहां नहीं देख महिला चिल्लाने लगी कि उसका एटीएम बदल कर युवक भाग गया. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद महिला तुरंत स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंची और एटीएम बंद करने का प्रबंधक से आग्रह किया. इस पर प्रबंधक ने आवेदन लिख कर देने को कहा. पर इस दौरान राशि की निकासी कर ली गयी.