24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी से एलपीजी उपभोक्ता परेशान

रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी से एलपीजी उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि, लखीसराय/बड़हियारसोई गैस की कीमत में इक्यावन रुपये की बढ़ोतरी ने निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के रसोई के बजट को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. अपने गैस कनेक्सन को आधार लिंक से जोड़ने में अब तक अधिकतर उपभोक्ता कामयाब नहीं हो पाये हैं. इसकी […]

रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी से एलपीजी उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि, लखीसराय/बड़हियारसोई गैस की कीमत में इक्यावन रुपये की बढ़ोतरी ने निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के रसोई के बजट को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. अपने गैस कनेक्सन को आधार लिंक से जोड़ने में अब तक अधिकतर उपभोक्ता कामयाब नहीं हो पाये हैं. इसकी बजह से वे सब्सिडी की राशि से वे वंचित हैं.ऐसे में रसोई गैस की कीमत में वृद्धि से उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी हैं. उपभोक्ताओं के मुताबिक बैंक खाते में सब्सिडी की राशि नहीं पहुंच रहा. दलहन,तेलहन आदि की कीमतें पहले से ही आसमान छू रहा है. मंहगाई लगातार विकराल होती जा रही है. इधर बड़हिया प्रतिनिधि के मुताबिक रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी का असर घरेलू बजट पर दिखने लगा है. गृहणियों को घर का बजट संभालना मुशकिल हो रहा है. गृहणी सुधा देवी के मुताबिक दाल,तेल,चीनी,नमक सब कुछ मंहगा हो गया है. अब सरकार रसोई गैस की कीमतों में भी लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है. नये साल में केंद्र सरकार ने रसोंई गैस की कीमत बढ़ाकर आम लोगों को मंहगाई का तोहफा दिया है. गृहणी शोभा देवी ने बताया कि कच्चे तेल की कीमत में कमी के बाबजूूद रसोई गैस एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पाद की कीमत घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. सरकार को पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों को विश्व बाजार के अनुकूल ही रखनी चाहिये ताकि गरीबों की परेशानी कम हो सके. सरकार कीमतों में बेकतहासा वृद्धि कर गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है. गृहणी उषा देवी,स्मिता कुमारी,राखी कुमारी,शांति देवी,कमली देवी आदि ने रसोई गैस की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है. मानपुर तितायचक हॉल्ट में सुविधाओं का टोंटा फोटो संख्या:06चित्र परिचय-मानपुर तितायचक हॉल्ट पर खड़ी ट्रेनप्रतिनिधि, चाननदानापुर रेल डिवीजन अंतर्गत बंशीपुर एवं मननपुर रेलवे स्टेशन के बीच मानपुर तितायचक हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. उक्त हॉल्ट की स्थापना 07 दिसंबर 2008 में की गई थी. हालात ये है कि इस हाल्ट पर आज भी बिना सिग्नल के गाडि़यां रूकती है. यहां हाई लेवल प्लेटफार्म की बात तो दूर यात्री सुविधा के नाम पर पेयजल,शौचालय,बिजली,टिकट खिड़की आदि सुविधाएं नदारद हैं. इस हॉल्ट से धनबह, महेशपुर, बतसपुर, तितायचक, जानकीडीह, मानपुर, मलिया, इटौन आदि दर्जन भर गांव के लोग यहां से रेल मार्ग से अपनी यात्रा आरंभ एवं समाप्त करते हैं. टिकट काउंटर नहीं होने की बजह से यहां से यात्रा शुरू करने वाले लोगों को बगैर टिकट के ही अपनी यात्रा प्रारंभ करना पड़ता है. कई बार बगैर टिकट के यात्रा कर रहे लोगों को जेल की हवा भी खाना होता है. शौचालय के अभाव में महिला यात्रियों को शर्मशार होना पड़ता है. यहां हाई लेवल प्लेटफार्म नहीं होने की बजह से अक्सर यात्रियों को दुर्धटना का शिकार होकर अपनी जान गंवाना पड़ता है. यात्री शेड के अभाव में लोग वारिस के दिनों में लोगों के धरों के बरामदे पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं. बिजली के अभाव में शाम ढलते ही परेशानी बढ़ जाती है. हॉल्ट पुरी तरह अंधेरे की आगोश में चला जाता है. ग्रामीण अवधेश यादव,वकील बिंद,संजय साव,आशुतोष कुमार,सुनील क ुमार, अधिवक्ता नागेश्वर पासवान,अशोक यादव,अरूण पासवान आदि के मुताबिक विभागीय उपेक्षा के कारण इस हॉल्ट का विकास अवरूद्ध है. यात्री सुविधा बढ़ाने के लिये कई बार रेलवे के बरीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया,लेकिन स्थिति ढाक की तीन पात बनी रही. कहते हैं सहायक स्टेशन प्रबंधकसहायक स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी हॉल्ट में किवभाग द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चला कांबिंग ऑपरेशनचानन: गुरुवार को एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव कुंदर,गोबरधोबा कोरासी,गोबरदाहा कोरासी,गोपालपुर आदि इलाकों में नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान में सीआरपीएफ इंसपेक्टर अंजनी कुमार,एसडीपीओ पंकज कुमार,चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्र. के अलावे सीआरपीएफ बन्नू बगीचा 131 कंपनी बटालियन के अलावे बीएमपी के जवान शामिल थे. एक हजार गरीबों को मिली कंबल की गरमाहटफोटो संख्या:07चित्र परिचय-कंबल बांटते सूर्यगढ़ा अंचल पुलिस इंसपेक्टर सूुबोध कुमार ,संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र एवं अन्य प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीयश लोक सेवा संगठन के द्वारा गुरुवार को सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक स्थित स्थित संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी शैलेंद्र कुमार सिंह के व्यवसायिक परिसर में शिविर का आयोजन कर एक हजार गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूर्यगढ़़ा अंचल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार मुख्य सप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा प्रखंड के चार पंचायतों सूर्यपुरा,सलेमपुर पश्चिमी,गोपालपुर ओर जकड़पुरा के गरीब नि:सहायों को पुस की इस सर्द भरी रात में ठं्रड से बचने के लिये कंबल उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के दौरान इस भयानक ठंड में कंबल की गरमाहट पाकर गरीबों कें चेहरे खिल उठे. मौके पर अपने संबोधन में इंसपेक्टर श्री कुमार ने कहा कि यश लोक सेवा संगठन द्वारा पिछले कई वर्षों से जाड़े के मौसम में कंबल का वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाता रहा है. जहां भी गरीब जरूरतमंदों को मदद की आवश्यकता हुई,संगठन ने हाथ बढ़ाकर उनकी मदद की. चाहे गरीब परिवार की बेटियों की शादी का मामला हो या फिर गरीबों के दाह-संस्कार के लिये आर्थिक सहायता की आवश्यकता,संगठन लगातार इस कार्य में अपना योगदान देता रहा. आज गरीब को जब भी मदद की आवश्यकता होती है.उसे लगता है कि यश लोक सेवा संगठन उसका बेहतर मददगार और साथी है. सलेमपुर पश्चिमी पंचायत के लाभूक पिंटू राम,लालपरी देवी,फोचन राम,रामाश्रय सिंह,केदार सिंह,परमानंद सिंह,जकड़पुरा पंचायत की लुखिया देवी,भुलनी देवी, पुतुल देवी सहित अन्य कंबल पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. लाभार्थी में विकलांग,वृद्ध तथा गरीब लोग शामिल थे. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामचंदर मंडल,प्रियरंजन सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह,मोनू केडिया,विन्देश्वरी महतों आदि मौजूद थे. संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 19 सौ गरीब जरूरतमंदों कें बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें