17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू व बंगला के मेधा सूची का प्रकाशन

उर्दू व बंगला के मेधा सूची का प्रकाशन प्राथमिक मध्य विद्यालय (1-5 ) उर्दू में 47 व मध्य विद्यालय (6-8) में 2 रिक्तियां प्रतिनिधि, मुंगेर नियोजन इकाई नगर निगम मुंगेर में मंगलवार को उर्दू एवं बंगला विषय के अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया. प्राथमिक मध्य विद्यालय (1-5 ) उर्दू में […]

उर्दू व बंगला के मेधा सूची का प्रकाशन प्राथमिक मध्य विद्यालय (1-5 ) उर्दू में 47 व मध्य विद्यालय (6-8) में 2 रिक्तियां प्रतिनिधि, मुंगेर नियोजन इकाई नगर निगम मुंगेर में मंगलवार को उर्दू एवं बंगला विषय के अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया. प्राथमिक मध्य विद्यालय (1-5 ) उर्दू में 47 व मध्य विद्यालय (6-8) में 2 रिक्तियां हैं. वहीं बंगला में विषय में सात पद रिक्त है. इसके साथ ही माध्यमिक संगीत, नृत्य एवं ललित कला का भी आवेदन लिया जा रहा है. जिसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2016 है. नियोजन इकाई के प्रभारी मनोज पासवान ने बताया कि माध्यमिक संगीत में अबतक कुल 40 अभ्यर्थियों एवं ललित कला में 7 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा ललित कला का रोस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने बताया कि डीपीओ से अनुमोदन होने के उपरांत उर्दू एवं बंगला विषय के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. नियोजन कार्य में शिक्षक प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार सिंह योगदान दे रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय में 1-5 (उर्दू ) पुरुष महिला सामान्य 11 12 इबीसी 5 3 एससी 4 4 बीसी 3 4 एसटी 0 1 मध्य विद्यालय में 6-8 वर्ग (उर्दू) बीसी 0 1एससी 0 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें