25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के दौरे से जगी किसानों में आस

मंत्री के दौरे से जगी किसानों में आस सिकंदरा. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के सोमवार को कुंडघाट डैम का निरीक्षण किये जाने के बाद क्षेत्र के किसानों की टूटी आस फिर से जुड़ने लगी. क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान मानी जा रही कुंडघाट जलाशय योजना किसानों की चिरसिंचित अभिलाषा रही है. विदित हो […]

मंत्री के दौरे से जगी किसानों में आस सिकंदरा. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के सोमवार को कुंडघाट डैम का निरीक्षण किये जाने के बाद क्षेत्र के किसानों की टूटी आस फिर से जुड़ने लगी. क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान मानी जा रही कुंडघाट जलाशय योजना किसानों की चिरसिंचित अभिलाषा रही है. विदित हो कि 1960 के दशक में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डाॅ श्री कृष्ण के द्वारा कुंडघाट में बीयर का निर्माण करा कर नहर द्वारा सिंचाई की शुरूआत की गयी थी. इसके बाद 80 के दशक में तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सह क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कृष्णा शाही ने कुंडघाट में बीयर की जगह डैम निर्माण का डीपीआर तैयार करवाया था, लेकिन किसी कारणवश उनका यह प्रयास फाईलों में उलझकर रह गया था. 2004 में बेगूसराय से सांसद निर्वाचित होने के बाद ललन सिंह ने एक बार फिर से इस योजना का प्राक्कलन तैयार करवा कर इसके निर्माण की पहल प्रारंभ की. उनके प्रयासों से ही 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिकंदरा पहुंच कर कुंडघाट डैम के निर्माण का शिलान्यास किया. लेकिन उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ललन सिंह के बीच हुए अनबन का खामियाजा कुंडघाट डैम को भी उठाया पड़ा. आखिरकार अप्रैल 2015 में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. डैम का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के किसानों में जबर्दस्त उत्साह का संचार हुआ, लेकिन किसानों की यह खुशी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायी और 21 दिसंबर को मिर्चा कोड़ासी गांव के समीप नहर खुदायी के कार्य में लगे जेसीबी को नक्सलियों द्वारा जलाने के बाद संवेदक ने नक्सलियों के भय से डैम का निर्माण कार्य बंद करवा दिया. लेकिन सोमवार को निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कुंडघाट में सीआरपीएफ का स्थायी कैंप बनाये जाने की घोषणा ने किसानों को फिर से खुश होने का मौका प्रदान कर दिया. मंत्री ललन सिंह के आगमन के दौरान भी किसानों ने जगह-जगह माला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा पर लोहंडा नहर के समीप जल संसाधन मंत्री ललन सिंह का जोरदार स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें