प्लस टू उच्च विद्यालय सीताकुंड में नहीं होती है द्वितीय मातृभाषा की पढ़ाई फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : प्लस टू उच्च विद्यालय सीता कुंड में सुविधाओं का अभाव. प्रतिनिधि, मुंगेर संस्कृत को भले ही द्वितीय मातृभाषा का दर्जा दिया गया हो. किंतु इस विषय पर शिक्षा विभाग का विशेष ध्यान नहीं है. जिसके कारण प्लस टू उच्च विद्यालय सीताकुंड में संस्कृत विषय के शिक्षक का पद खाली पड़ा हुआ है. शिक्षक के अभाव में यहां के छात्र- छात्राओं को संस्कृत विषय की शिक्षा नहीं मिल पा रही है. प्लस टू उच्च विद्यालय सीताकुंड में यूं तो माध्यमिक तक की ही पढ़ाई होती है. किंतु यहां माध्यमिक की पढ़ाई के लिए भी शिक्षकों की कमी है. जिसका खामियाजा यहां पर पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को भुगतनी पड़ रही है. इस विद्यालय में संस्कृत विषय के शिक्षक का पद वर्षों से खाली है. जिसके कारण इस विषय की पढ़ाई ही नहीं होती है. जबकि मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों को संस्कृत विषय की भी परीक्षा देनी है. यदि वे इस विषय में फेल होते हैं, उन्हें पूरे परीक्षा में ही फेल कर दिया जायेगा. जबकि छात्रों ने इस विषय का एक भी पाठ विद्यालय में पढ़ा ही नहीं है. इस बात को लेकर छात्र सुमित कुमार, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, काजल कुमारी, निधि कुमारी सहित अन्य छात्र- छात्राओं ने बताया कि उन्हें अब यह चिंता सता रही है कि मैट्रिक की परीक्षा में वे लोग संस्कृत विषय के प्रश्नों का उत्तर कैसे देंगे.कहते हैं प्रधानाध्यापकप्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि संस्कृत विषय में शिक्षक के पदस्थापन के लिए विभागीय पदाधिकारी को लिखा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्लस टू उच्च वद्यिालय सीताकुंड में नहीं होती है द्वितीय मातृभाषा की पढ़ाई
प्लस टू उच्च विद्यालय सीताकुंड में नहीं होती है द्वितीय मातृभाषा की पढ़ाई फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : प्लस टू उच्च विद्यालय सीता कुंड में सुविधाओं का अभाव. प्रतिनिधि, मुंगेर संस्कृत को भले ही द्वितीय मातृभाषा का दर्जा दिया गया हो. किंतु इस विषय पर शिक्षा विभाग का विशेष ध्यान नहीं है. जिसके कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement