प्लस टू में विषय वार नहीं हैं शिक्षकफोटो कैप्शन :-विद्यालय में सुविधाओं का अभाव. प्रतिनिधि, अलीगंज बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार ने भले ही कई लाभकारी योजनाऐं चला रखी है किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इस दौर में भी स्कूली छात्र-छात्राएं मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. इतना ही नही उन्हें पढ़ाने के लिए विद्यालय में कई विषयों के शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हैं. जिसके कारण शिक्षक विभाग द्वारा किये गये गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के दावे खोखलें नजर आ रहे हैं. ऐसे ही विद्यालयों में से अलीगंज प्रखंड के +2 जनता हाई स्कूल अलीजंग सोनखार है. हाई स्कूल अलीगंज सोनखार में विद्यालय की स्थापना 1964 ई0 में कि गयी थी और +2 का दर्जा 2009 ई में मिला है इस विद्यालय में कुल नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या कुल 1364 है यहां माध्यमिक में कुल 13 शिक्षक हैं एवं उच्चतर माध्यमिक में 14 की जगह पर मात्र 4 शिक्षक ही पदस्थापित हैं. इसके अलावे पुस्ताकालयाध्यक्ष तथा एक प्रयोगशाला सहायक व लिपिक का पद रिक्त है. बावजूद यहां उच्चतर माध्यमिक के लिए 10 शिक्षकों का पद रिक्त है साथ ही कंप्यूटर शिक्षक का भी अभाव है जबकि शारीरिक शिक्षक है. आज के दौर में कम्प्यूटर के बिना कोई काम नही होता जबकि विद्यालयों में अधिकांश जगह कम्प्यूटर उपल्बघ है लेकिन शिक्षकों के नही रहने के कारण विद्यालय के बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा नही मिल पा रही है और कम्प्यूटर विद्यालय रूम की शोभा बढ़ा रही है. विद्यालय में छात्रों को शुद्ध पेय जल के नाम पर मात्र एक चापाकल है और बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण चापाकल पर अकसर भीड़ लग जाती है और कुछ छात्रों को विद्यालय से बाहर जाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है. पानी की समूचित व्यवस्था नहीं होने से खास कर छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शौचालय है पर पानी नहींविद्यालय में छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पांच शौचालय व्यवस्था की गयी है लेकिन एक में भी पानी की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण छात्रों के साथ यहां के शिक्षकों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संयोग से यदि किसी को शौच जाना हो तो उन्हें चापाकल से पानी ढोकर ले जाना पड़ता है जिसके कारण छात्रों व शिक्षकों को शर्मिंदा होना पड़ता है. चारदीवारी नहीं रहने से विद्यालय में जहां तहां से आसामजिक तत्व विद्यालय परिसर को गंदा कर देते हैं. क्या कहते हैं प्राचार्य प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सलाहउद्दीन ने कहा कि शिक्षकों की कमी है चहारदीवारी नहीं रहने से परेशानी होती है. इस संबंध में विभाग को लिखा गया है साथ ही भवन जर्जर रहने की भी जानकारी वरीय पदाधिकरी को दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्लस टू में विषय वार नहीं हैं शक्षिक
प्लस टू में विषय वार नहीं हैं शिक्षकफोटो कैप्शन :-विद्यालय में सुविधाओं का अभाव. प्रतिनिधि, अलीगंज बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार ने भले ही कई लाभकारी योजनाऐं चला रखी है किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इस दौर में भी स्कूली छात्र-छात्राएं मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. इतना ही नही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement