7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरकापत्थर में दो नक्सली गिरफ्तार

चरकापत्थर में दो नक्सली गिरफ्तारएक अन्य संदिग्ध बालक से की जा रही है पूछताछविस्फोटक सामग्री व नक्सली साहित्य बरामदफोटो 12(गिरफ्तार नक्सली रविंद्र व मदन)प्रतिनिधि, सोनो (जमुई)चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नवाहर मुड़वाला में नक्सलियों के जमावड़े की गुप्त सूचना पर मंगलवार रात में सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान […]

चरकापत्थर में दो नक्सली गिरफ्तारएक अन्य संदिग्ध बालक से की जा रही है पूछताछविस्फोटक सामग्री व नक्सली साहित्य बरामदफोटो 12(गिरफ्तार नक्सली रविंद्र व मदन)प्रतिनिधि, सोनो (जमुई)चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नवाहर मुड़वाला में नक्सलियों के जमावड़े की गुप्त सूचना पर मंगलवार रात में सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया़ इस अभियान में पुलिस ने दो नक्सलियाें को विस्फोटक सामग्री व नक्सल साहित्य के साथ गिरफ्तार किया है़ पुलिस ने इन लोगों के साथ रहे एक बालक को भी हिरासत में लिया़ गिरफ्तार दोनों युवको की पहचान विशनपुर निवासी अर्जुन साह के पुत्र रविंद्र साह व दुखन साह के पुत्र मदन साह के रूप में की गयी है़ पुलिस ने इन दोनों के पास से पांच इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर, पांच न्यानेल स्टिक, नक्सली साहित्य व मोबाइल बरामद किया है़ चलाया गया संयुक्त अभियानचरकापत्थर थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शीर्ष नक्सली नेता सिद्धू कोड़ा, सुरंग यादव व अन्य हथियारबंद नक्सली दस्ता के सदस्य किसी हिंसक वारदात को अंजाम देने की नीयत से चरकापत्थर के मुड़वाला में एकत्रित हुए हैं. उक्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के द्वारा नवाहर मुड़वाला के दुर्गम क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया़ इसमें दोनों नक्सलियों को विस्फोटक व नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया़ गया़ दोनों गिरफ्तार नक्सली व संदिग्ध छोटू से पूछताछ की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें