पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : कबड्डी खेलते बच्चे प्रतिनिधि : जमालपुर —————-पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय जमालपुर में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हुआ. रेल इंजन कारखाना क कार्मिक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद का अत्यंत महत्व है. इसी समय विद्यार्थी अनुशासित हो सकता है. जिसके कारण वे जीवन में सफल हो पाते हैं.उन्होंने कहा कि खेलकूद के बल पर भी आज रेलवे स्पोर्टस कोटा में नियुक्ति कर रहा है. पढ़ाई की तरह ही खेल में भी एकाग्रता का काफी योगदान होता है. उन्होंने छात्रों से मनोयोग से पढ़ाई के साथ ही खेल पर भी ध्यान देने की बात कही. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पासवान ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा आठ से कक्षा ग्यारह के लगभग सात दर्जन से स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं. जिन्हें चार ग्रुप, नेहरू हाउस, मदर टेरेसा हाउस, कलाम हाउस तथा विवेकानंद हाउस में बांटा गया था. उन्होंने कहा कि एनसीइआरटी के अंतर्गत खेलकूद के अनिवार्य विषय के रूप में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को आगामी जनवरी महीने में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. सोमवार को खो खो, कबड्डी तथा फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बालिका वर्ग के खो खो में नेहरू हाउस विजेता तथा कलाम हाउस उप विजेता रहा. फुटबॉल प्रतियोगिता में भी नेहरू हाउस ने बाजी मारी. कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक एसडी मिश्रा ने किया. मौके पर शिक्षक एम किरण कुमार, चंदा झा, अनिल सिंह, जेपी बरवा, अशोक सिंह, राजेश कुमार, गिरिजा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व रेलवे इंटर महावद्यिालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : कबड्डी खेलते बच्चे प्रतिनिधि : जमालपुर —————-पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय जमालपुर में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हुआ. रेल इंजन कारखाना क कार्मिक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement