लखीसराय : गुरुवार को जिले के सूर्य नारायण घाट के नीचे किऊल नदी में व किऊल मैदान में नट गुलगुलिया समुदाय के राज्य स्तरीय आमसभा समुदाय के मुखिया रामचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. नदी किनारे खुले आसमान में समुदाय पटना, दरभंगा, मोकामा, मुंगेर, शेखपुरा, झाझा, जमुई, बेगुसराय , राजगीर, नवादा सहित अन्य कई जिले से प्रमुख समुदाय के लोग आम सभा में शामिल हुए.
सभा के दौरान समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार व सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लेने संबंधित बातों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया श्री चौधरी ने कहा कि सरकार नट गुलगुलियों को भी स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए इंदिरा आवास सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी दें. उन्होंने कहा कि समुदाय के लोगों के पास न घर हैं.
न ही किसी प्रकार की सुविधा दिन कमाते हैं रात खाते हैं. जहां रात होती है वही वृक्ष के नीचे या स्टेशन के आसपास प्लेटफार्म पर रात गुजार लेते हैं. उसके बावजूद अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना हो गयी तो पुलिस समुदाय के लोगों को पकड़ कर प्रताड़ित करते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के अलावे ठेला, रिक्सा आदि की व्यवस्था करा दे जिससे वे लोग समाज में सही जिंदगी जी सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारे समुदाय के बीच ध्यान देकर इनका सम्मान व रोजगार नहीं दिया जायेगा. तो समाज के लोग इन मांगों को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे.
मौके पर श्याम कुमार चौधरी, गंगरू चौधरी, कुशा पासवान दरभंगा, टाईटन पासवान, करौरी, विजेन्द्र चौधरी, हेमो चौधरी,सन्दीप चौधरी, नवीन चौधरी, जय कुमार चौधरी गुलशन चौधरी, विवेक कुमार आदि मौजूद थे.