25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारखाना के राजभाषा विभाग ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर के राजभाषा विभाग द्वारा शनिवार की देर संध्या कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सेंट्रल इंस्टीच्यूट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा नेे की. मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) के निदेशक एके गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व रेलवे महिला […]

जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर के राजभाषा विभाग द्वारा शनिवार की देर संध्या कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सेंट्रल इंस्टीच्यूट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा नेे की.

मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) के निदेशक एके गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति (इरवो) की अध्यक्षता ज्योति सिन्हा एवं पूर्व रेलवे फेयरली के राजभाषा उप महाप्रबंधक वरूण कुमार थे. अतिथियों का स्वागत उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एससी दास ने किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों तथा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. तदोपरांत कवियों ने अपनी अपनी कविताओं की प्रस्तुति की. कविता पाठ करने वालों में विनय कुमार मिश्रा, हरेंद्र कुमार सिंह ‘हेहर’, राम बहादुर चौधरी चंदन, पटना के शहंशह आलम, आदित्य शर्मा, यशस्वी, रामवतार राही, अशोक कुमार सिन्हा ‘अश्क’, अशोक आलोक, अनिरुद्ध सिन्हा तथा अनिमेष कुमार सिन्हा मुख्य रूप से शामिल थे.

मंच संचालन इरिमी के प्रोबेशनर निखिल वैभव ने किया. मौके पर रेलवे के लगभग सभी उप मुख्य यांत्रिक अभियंता एवं रेलवे अस्पताल के कई डॉक्टर उपस्थित थे. पहली बार हुआ पूरे विश्व में वेब कास्टजमालपुर : रेल कारखाना द्वारा शनिवार की संध्या आयोजित कवि सम्मेलन इस बार काफी खास रहा.

पहला यह कि संभवत: भारतीय रेल में पहली बार किसी कवि सम्मेलन का इंटरनेट के मार्फत पूरे विश्व में वेब कास्ट किया गया. बताया गया कि केंद्रीय संस्थान में आयोजित कवि सम्मेलन का लाइव वेब कास्ट ‘ यू स्ट्रीम ‘ साइट के माध्यम से किया गया था. इस संबंध में मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने बताया कि वेब कास्ट के लिए सामान्य से कई गुणा अधिक फ्रिक्वेंसी के अपलोडिंग स्पीड की जरूरत पड़ती है.

उन्होंने कहा कि सामान्य से कई गुणा अधिक लगभग एक एमबी प्रति सेकंड का होना चाहिए. इसके साथ ही इसके दो कनेक्शन भी चाहिए होता है.

जमालपुर में आयोजित कवि सम्मेलन के वेब कास्ट को मूर्त रूप देने के लिए रेलवे के सेटेलाइट इंजीनियरों ने काफी मेहनत की थी. इसके साथ ही यह भी पहली बार हुआ कि पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्यालय फेयरली से राजभाषा उप महा प्रबंधक इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें