28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण वातावरण में छठ संपन्न

शांतिपूर्ण वातावरण में छठ संपन्न प्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. छठ पर्व में व्रतियों ने पारिवारिक सुख, समृद्धि व संतान की कामना की. अनुष्ठान के अंतिम दिन बुधवार को पौ फटने के पूर्व से ही नदी घाट […]

शांतिपूर्ण वातावरण में छठ संपन्न प्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. छठ पर्व में व्रतियों ने पारिवारिक सुख, समृद्धि व संतान की कामना की. अनुष्ठान के अंतिम दिन बुधवार को पौ फटने के पूर्व से ही नदी घाट व तालाबों में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. महिलाएं भगवान सूर्य देव व छठ मइया की महिमा गीत गाती नदी तट की ओर जाती देखी गयी. नदी तट पर श्रद्धालु सूर्यदेव के उदय होने की प्रतीक्षा में रहे. भगवान सूर्य के निकलते ही अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया. छठ में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए नदी घाटों व तालाबों के समीप आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. नदी तट की ओर जानेवाले रास्ते को भी साफ-सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाया गया था. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रास्ते की व्यवस्था की गयी. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नदी तट पर चाय व बिस्कुट की भी व्यवस्था की गयी थी. शहर के पुरानी बाजार स्थित सूर्यनारायण घाट, महावीर घाट, पथला घाट, चंपा घाट, विद्यापीठ घाट, वीर हनुमान घाट सहित घाटों पर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठ घाटों को व्यवस्थित किया गया था. अर्घ्य के दरम्यान नदी तट पर माहौल उत्सवनुमा बना रहा. नदी तट पर गुब्बारे सहित कुछ अस्थायी दुकानें सजी थी. बच्चों ने गुब्बारे की खरीदारी कर भरपूर मजे की व पटाखे फोड़े. मालवाहक मैजिक वाहन रेलवे फाटक तोड़ कर ट्रैक पर आया, हादसा टलाकजरा. कजरा रेलवे फाटक 28 सी पर बुधवार की तड़के एक मालवाहक मैजिक वाहन फाटक तोड़ कर रेलवे ट्रैक पर आ गया. घटना के ठीक दो मिनट पूर्व 73427 अप जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजरी थी. संयोगवश एक बड़ा हादसा होने से टला. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा-कजरा सड़क मार्ग से रेलवे फाटक नंबर 28 सी को तोड़ते हुए एक मालवाहक टाटा मैजिक ट्रैक पर आ गयी. यह घटना सुबह के 4.05 बजे घटी. घटना के बाद कजरा रेलवे प्रबंधक विजय कुमार मौर्य ने जमालपुर आरपीएफ को घटना की सूचना दी. आरपीएफ पुलिस निरीक्षक एसके परिहार ने घटनास्थल पर आकर वाहन के चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें