मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा प्रखंड के पटेलपुर, जकड़पुरा, कटेहर, सूर्यपुरा, पुरानी बाजार, बाबाधाम, रामपुर आदि स्थानों पर भगवान सूर्य देव व छठी मइया की प्रतिमाओं की स्थापना की तैयारी अंतिम चरण में है. महाश्वेता पूजा समिति सूर्यगढ़ा, श्रीश्री 108 छठ पूजा समिति पटेलपुर, आजाद हिंद क्लव बाबाधाम छठ पूजा समिति, जकड़पुरा स्थित छठ पूजा समिति समेत अन्य पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य जोरों पर है. प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की जा रही है.
सड़कों व घाटों की सफाई कार्य में स्थानीय युवक लगे हुए है. प्रतिमा को अंतिम रूप देने में शिल्पकार रात दिन लगे हुए हैं. पूजा पंडाल पर होने वाले खर्च के लिए स्थानीय लोगों, दुकानदारों, व्यवसायियों आदि से सहयोग राशि लिया जा रहा है. घाटों पर रहेगी लाइटिंग, चाक-चौबंद होगी व्यवस्थालखीसराय. जिला प्रशासन इस बार छठ पर्व के अवसर पर विशेष प्रकाश की व्यवस्था करेगी. इसके लिए नप कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है
कि आयोजनकर्ता से छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को प्रेरित करें. इसके लिए वे कार्यपालक अभियंता विद्युत से अस्थायी कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. घाटों पर अगर जेनेरेटर से रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहते हैं तो सहायक अभियंता विद्युत से किये गये वायरिंग का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें ताकि शार्ट सर्किट से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो.
इसके अलावे आपदा प्रबंधन विभाग पटना द्वारा इन्फ्लैटेबल इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम आईएफएलएस भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए आपदा प्रबंधन लखीसराय से संपर्क कर इसका उपयोग छठ घाटों पर रोशनी की व्यवस्था करने में की जायेगी. नाविक व गोताखोरों की व्यवस्थाछठ पर्व के मौके पर सभी वैसे छठ घाट पर जहां पानी अधिक है,
वहां नाव, नाविक तथा गोताखोरों की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है ताकि छठ घाटों पर आवश्यकतानुसार इनकी व्यवस्था कर सके. घाटों पर लाइफ जैकेट उपलब्ध रहेंगे. घाटों के किनारे ऑन साइड होगा कंट्रोल रूम की स्थापनासभी पारंपरिक घाटों के किनारे अत्यधिक संख्या में भीड़ होने की संभावना को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टेंट में कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा.
वाहन पार्किंगछठ पर्व के अवसर पर कुछ छठ घाट, एनएच 80 व मुख्य सड़क के किनारे सटे होने से वाहनों का परिचालन प्रभावित होता है. यहां आयोजनकर्ता बेरिकेडिंग सहित वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इन पार्किंग स्थल में चार पहिया वाहन, साइकिल व बाइक का पार्किंग बोर्ड लगा होगा. एंबुलेंस की प्रतिनियुक्तिसिविल सर्जन लखीसराय के द्वारा सभी बड़े छठ घाटों पर एंबुलेंस, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स, एएनएम को जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है.
बड़े छठ घाटों पर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों को भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर आतिशबाजी पूर्णत: प्रतिबंधछठ पर्व के मौके पर दुर्घटना की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए घाटों पर आतिशबाजी को पूर्णत: प्रतिबंधित रखा गया है. अग्निशमन वाहन की व्यवस्थाआपात स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन विभाग को तैयार स्थिति में रहने का निर्देश दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष17 व 18 नवंबर को समाहरणालय लखीसराय स्थित नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है.
नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल लखीसराय सुल्तान अहमद मोबाईल नंबर 9801634466 व सहयोगी पदाधिकारी कनीय अभियंता काडा लखीसराय देवानंद घोष मोबाईल नंबर 9431071795 की प्रतिनियुक्ति की गयी है.नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरूमेदनीचौकी. रविवार को नहाय-खाय के साथ ही सूर्योपासना का महान पर्व छठ प्रारंभ हो गया.
इस अवसर पर कदुआ भात खने का रिवाज के तहत प्रखंड के मेदनीचौकी, सूर्यगढ़ा, पीरीबाजार, कजरा व माणिकपुर क्षेत्रों में चावल के साथ चने का दाल व कद्दू की सब्जी का सूर्य भगवान को भोग लगा कर श्रद्धापूर्वक खाया गया व प्रार्थना की गयी. सुनिहो अरजिया हमार हे छठी मइया करिअ हम बिनती तोहार हे छठी मइया, पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. बांस की टोकरी, सूप, सुपती, डगरा आदि की खरीदारी करते लोगों को देखा गया.
आम की सूखी लकड़ी की मांग बढ़ गयी है. नारियल, ईख, मूली सहित अन्य सामानों, फलों, मेवा, मिष्ठाणों की दुकाने सज गयी हैं. पूजा समाग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल है. वहीं भीख मांग कर व्रत करनेवाले बाजारों व गलियों में सूप लेकर भीख मांग रहे हैं. विनोबा भावे की जयंती मनीलखीसराय. रविवार को नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में विनोबा भावे जन प्रगति संस्था के सौजन्य से आचार्य विनोबा भावे की 33 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनायी गयी.
जिसकी अध्यक्षता संत गोपाल दास ने की. महासचिव रामानंद राय ने विनोबा भावे की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विनोबा भावे की याद में चौक पर एक पार्क का निर्माण, लाइटिंग की व्यवस्था कर प्रतिमा लगवायी जायें. वहीं संत ने विनोबा भावे के नाम पर महिला महाविद्यालय बनवाने की मांग की. मौके पर गोपाल दास, केशव दास, रामानंद रजक, कपिलदेव सिंह, विनोद पाठक, अजय कुमार राम, विनोद यादव, नगीना यादव आदि उपस्थित थे.
पूजन सामग्री का वितरण आजलखीसराय. सोमवार 16 नवंबर को विनोबा भावे छठ पूजा समिति की ओर से बड़ी कवैया स्थित विनोबा भावे गली स्थानीय छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी छात्र समागम के अजय कुमार राम चंद्रवंशी ने दी. निंदा कीलखीसराय.
दुनिया में मानवता व शांति के लिए सबसे बड़ा संकट आइएसआइएस द्वारा शांति व फैशन के प्रतीक फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हमला कर सैंकड़ों लोगों की जान लेने पर भाकपा नेता प्रमेाद शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस आतंकवादी कार्रवाई का घोर निंदा की. श्री शर्मा ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनियां के देशों को एकजुट होने की जरूरत है.