फलों व पूजा सामग्री की बिक्री हुई तेज फोटो : 3(फल की खरीदारी करते लोग)4 (बिक्री के लिए रखा गन्ना)6(बिक्री के लिए रखा केला का घौदा)प्रतिनिधि, जमुई महापर्व छठ में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न प्रकार के फलों का उपयोग किये जाने की परंपरा है. फलों की स्थानीय मंडी में कई दिनों से विभिन्न प्रकार के फलों के आने का सिलसिला अनवरत जारी है. बाजार में सेब, संतरा, नारियल, केला व स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाला फल गन्ना, सिंघाडा आदि की बिक्री जारी है. छठ पर्व को लेकर सेब 60 से 80 रुपये प्रति किलो, संतरा 40 से 50 रुपये प्रति किलो,अनानस 40 से 60 रुपये प्रति पीस, केला 40 से 50 रुपये प्रति दर्जन, नाशपाती 60 से 80 रुपये प्रति किलो, पानी फल सिंघाडा 60 से 70 रुपये प्रति किलो, मूली 10 से 12 रुपये प्रति किलो, गन्ना 20 रुपये प्रति पीस,अमरूद 50 से 60 रुपये प्रति किलो,डाभ नींबू 20 से 30 रुपये प्रति पीस,कच्ची हल्दी व कच्ची आदि का पौधा 5 से 6 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है. वहीं छठ पर्व को लेकर पूजा सामग्री की बिक्री भी तेज हो गयी है. अरता 5 से 6 रुपये प्रति पीस, छोटा सुपारी 300 से 400 रुपये प्रति किलो, पान 40 से 50 रूपया प्रति सैंकड़ा, बध्धी 12 से 18 रुपये प्रति दर्जन, जनेऊ 20 रुपये बंडल, किशमिश 280 से 300 रुपये प्रति किलो, छोहाडा 140 से 160 रुपये प्रति किलो तथा चीनीया बादाम 120 रुपये प्रति किलो तथा चीनी का सांचा 80 से 90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. केला की बिक्री में हुई वृद्धिलोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर के पुरानी बाजार तथा खैरा मोड स्थित फल मंडियों में केला की बिक्री जोरों पर है. फल विक्रेताओं द्वारा मंडी से थोक भाव में चीनीया, सिंगापुरी तथा मालभोग केला को खरीद कर दुकानों में बेचा जा रहा है. केला का घौदा 300-400 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फलों व पूजा सामग्री की बक्रिी हुई तेज
फलों व पूजा सामग्री की बिक्री हुई तेज फोटो : 3(फल की खरीदारी करते लोग)4 (बिक्री के लिए रखा गन्ना)6(बिक्री के लिए रखा केला का घौदा)प्रतिनिधि, जमुई महापर्व छठ में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न प्रकार के फलों का उपयोग किये जाने की परंपरा है. फलों की स्थानीय मंडी में कई दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement