सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका पंचायत के ठाकुर अहरा गांव में बीती रात्रि आपसी विवाद में दो महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. विवाद का कारण जमीनी विवाद बताया गया है़ शनिवार की सुबह जख्मी लोग स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे.
जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया़ घायलों में किशुन यादव के दोनों बेटे 32 वर्षीय दिवाकर यादव व 28 वर्षीय प्रेम यादव को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. जबकि प्रेम यादव की 26 वर्षीय पत्नी रूबी देवी व रितल यादव की 30 वर्षीय पत्नी चिना देवी के ज्यादा जख्मी होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया़ चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने इस संदर्भ में बताया कि मारपीट को लेकर किसी ने कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया है़
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट का कारण जमीनी विवाद था़ एक जमीन के स्वामित्व को लेकर दिवाकर यादव व प्रभु यादव में झड़प व मारपीट की घटना हुई़